आग में झुलसे सिंगर, बर्थडे से पहले शूट के दौरान हुआ भयानक हादसा

Laughter Chefs : पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ्स' से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस के होश उड़ गए हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि कुकिंग के दौरान राहुल वैद्य के चेहरे तक आग की तेज लपटे पहुंच जाती है.

Laughter Chefs : पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ्स' से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस के होश उड़ गए हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि कुकिंग के दौरान राहुल वैद्य के चेहरे तक आग की तेज लपटे पहुंच जाती है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-22-Sep-2024-04-08-PM-2794

सेट पर हुआ भयानक हादसा

Laughter Chefs: कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. इस शो को भारती सिंह होस्ट करती है और हरपाल सिंह सोखी इसे जज करते हैं. शो में कई बड़े टीवी के स्टार्स शिरकत करते नजर आते हैं. हालांकि हाल ही इस शो में कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल कर रख दिया है. 

Advertisment

आग में झुलसे राहुल वैद्य

दरअसल, पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ्स' में हाल ही में सिंगर राहुल वैद्य के साथ भी बड़ी घटना घटी है. कुकिंग के दौरान सिंगर का चेहरा आग की तेज लपटों में जलने से बाल बाल बचा गया है. इस हादसे ने बाकी कंटेस्टेंट्स के होश उड़ा दिए हैं. शो में हुए इस हादसे का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि लाफ्टर शेफ के सेट पर खाना बनाने के दौरान राहुल वैद्य जैसे ही पैन में कुछ डालते हैं, तो उस दौरान तेल में तेजी से आग पकड़ लेता है और आग की लपटे सीधा सिंगर के चेहरे तक पहुंच जाती है.

यूजर्स ने जताई चिंता

इस हादसे में राहुल वैद्य की चीखे तक निकल जाती हैं और उनके पास खड़ी निया शर्मा और जन्नत जुबैर भी बुरी तरह से डर जाती हैं. शो से सामने आया ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, 'ये है असली खतरों के खिलाड़ी', एक यूजर ने लिखा, 'आशा है कि राहुल ठीक हो.' आपको याद दिला दे कि राहुल से इसी शो के सेट पर रीम शेख भी बुरी तरह से घायल हो गई थीं. खाना बनाते समय रीम के फेस पर भी5 तेल के छींटे पड़ गए थे और पूरे मुंह पर निशान आ गए थे. हालांकि अब एक्ट्रेस ठीक हैं.  

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स का कंफर्म हुआ नाम, जानें कौन हैं ये सितारे!

Viral Video latest-news Rahul Vaidya Disha Parmar-Rahul Vaidya rahul vaidya bigg boss Laughter Chefs Unlimited Entertainment
      
Advertisment