Drashti Dhami Baby: मां बनीं Tv की 'मधुबाला'...दृष्टि धामी ने दिया बेटी को जन्म, देखें क्यूट VIDEO

कुछ दिन पहले ही दृष्टि धामी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपनी डिलीवरी न होने की शिकायत की थी. एक्ट्रेस ने लिखा था कि 10 महीने पूरे होने के बाद भी बेबी नहीं आया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Drashti Dhami Baby

Drashti Dhami Baby Girl: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दृष्टि धामी आखिरकार मां बन ही गई हैं. उन्होंने आज 22 अक्तूबर को एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेबी गर्ल के आगमन की खुशखबरी साझा की है. फैंस के साथ इस गुड न्यूज को देते हुए टीवी की 'मधुबाला' ने एक प्यार भरा वीडियो साझा किया है. इस पोस्ट पर फैंस कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं. दृष्टि ने पूरे 10 महीने की हैवी प्रेग्नेंसी के बाद अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है.

Advertisment

जन्नत से आई एक परी
दृष्टि धामी ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है. कपल ने पेरेंट बनने की गुड न्यूज दी है. वीडियो में एक बेबी एलिफेंट को हेवन से सीधा धरती पर आते दिखाया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, सीधे स्वर्ग से हमारे दिलों में उतर आई है, अब एकदम नई जिंदगी और शुरूआत है. साथ में लिखा- नये पेरेंट दृष्टि धामी और नीरज..साथ में दादा-दादी का नाम भी मेंशन किया गया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- वो यहां आ गई है.

सोशल मीडिय पर फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं. कुछ सेलेब्स ने भी उनके वीडियो पर कमेंट किया है. दृष्टि और उनके पति नीरज खेमका का ये पहला बच्चा है. कपल ने 2024 में पहली बार पेरेंट्स बनने की खुशखबरी दी थी. हालांकि, बेबी बंप न दिखने पर कपल की इस गुड न्यूज को पहले फेक माना गया था. 

पूरी प्रग्नेंसी में दृष्टि धामी टि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं. उन्होंने फैंस के साथ मजेदार वीडियो साझा किए. वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए मजेदार रील्स बनाती थीं.

शादी के 9 साल बाद बनीं मां
दृष्टि धामी शादी के 9 साल बाद मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने नीरज खेमका के साथ 21 फरवरी साल 2015 में शादी की थी. टीवी पर दृष्टि 'मधुबाला', 'गीत: हुई सबसे पराई' जैसे हिट शोज में नजर आई थीं. वह विवियन डीसेना के साथ मधुबाला शो में काम कर चुकी हैं. 

दृष्टि धामी Drashti Dhami drashti dhami latest news drashti dhami latest post
      
Advertisment