Drashti Dhami ने किया ग्रैंड बेबी शावर, ब्लू ड्रेस में मॉम टू बी लगीं बेहद ग्लैमरस
Drashti Dhami Baby Shower Pics: टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने एक शानदार बेबी शावर आयोजिक किया था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. मधुवाला सीरियल से फेमस हुईं दृष्टि जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस के बेबी शावर की फोटोज और वीडियोज वायरल हैं.
दृष्टि धामी ने बड़े ही ग्रैंड अंदाज ने अपना बेबी शावर किया था. इस गोदभराई की रस्म में टीवी इंडस्ट्री से कई स्टार्स और उनके दोस्त शामिल हुए थे
2/7
दृष्टि ने बेबी शावर जमकर एंजॉय किया. उनके साथ बेबी शावर में एक्टर नकुल मेहता भी पत्नी के साथ पहुंचे थे.
3/7
बेबी शावर के लिए दृष्टि ने ब्लू कलर की वन शोल्डर ड्रेसी पहनी थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत मॉम लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अफना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए जमकर पोज दिए.
Advertisment
4/7
तारक मेहता एक्ट्रेस सुनैना फौजदार भी इस बेबी शावर में दृष्टि की खुशी में शामिल हुईं. दीवा को मां बनने के लिए बधाई भी दी.
5/7
दृष्टि ने बेबी शावर से फोटोज साझा की हैं जिनमें केक और कप केक नजर आ रहे हैं. इनमें बेबी के जेंडर को रिवील किया गया होगा.
6/7
पार्टी में स्टार्स ने जमकर उधम मचाया और दृष्टि को मां बनने के लिए शुभकामनाएं भी दीं. दृष्टि भी काफी खुश नजर आ रही थीं.
7/7
दृष्टि ने जब प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी तो फैंस ने इसे झूठ माना था क्योंकि उनका बेबी बंप नहीं दिख रहा था. दृष्टि अक्टूबर 2024 में बच्चे को जन्म देने वाली हैं.