Big Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ में शामिल हुआ 'गधा' मैक्स, शो में पहला जानवर कंटेस्टेंट, जानें क्या है इसका रोल

टीवी शो 'बिग बॉस 18' का आगाज आज से हो रहा है. इस शो का प्रीमियर 6 अक्तूबर को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर होगा. हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया गया था, जिसमें मैक्स नाम के गधे की एंट्री को दिखाया गया, चलिए जानेत हैं कौन है ये पालतू गधा.

author-image
Garima Sharma
New Update
Big Boss 18 donkey

Big Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ में शामिल हुआ 'गधा' मैक्स, शो में पहला जानवर कंटेस्टेंट, जानें क्या है इसका रोल

सलमान खान के मोस्ट अवेटेड और चर्चित टीवी शो 'बिग बॉस 18' का आगाज आज से हो रहा है. इस शो का प्रीमियर 6 अक्तूबर को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर होगा, और इसकी शुरुआत से पहले कई प्रोमो जारी किए गए हैं. इन प्रोमो में एक अनोखी विशेषता देखने को मिली है. एक गधा, जो शो का सदस्य बनकर घर में रहने वाला है.

Advertisment

'बिग बॉस 18' का आगाज आज

कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में स्टेज पर एक गधा घास खाते हुए नजर आया. प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "क्या बिग बॉस के नए मेहमान के हैं चार पैर?" इस दिलचस्प वीडियो पर फैंस का उत्साह बढ़ गया है, और वे जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर यह गधा कौन है और किसका है.

गधा मैक्स नया मेहमान?

रिपोर्ट के अनुसार, इस शो के नए मेहमान का नाम मैक्स है. यह गधा एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते का पालतू जानवर है, जो शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. मैक्स, शो के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ 'बिग बॉस 18' के घर में रहने वाला है. गुणरत्न सदावर्ते ने कहा कि यह उनके लिए एक विशेष अनुभव होगा, क्योंकि पालतू जानवरों का शो में होना हमेशा एक अलग रंग लाता है.

गधा क्यों रखा गया पालतू?

गुणरत्न सदावर्ते ने टीवी9 मराठी के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि गधे को पालतू जानवर के तौर पर रखने का आइडिया उनकी बेटी का था. उन्होंने कहा, "हमने मैक्स को रिसर्च के लिए घर पर रखा है. कहा जाता है कि गधी के दूध में कई मेडिकल क्वालिटीज होती हैं, जो इसे खास बनाती हैं."

पहले भी हुआ है ऐसा

'बिग बॉस' में पालतू जानवरों की एंट्री का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले, 'बिग बॉस 16' में एक पालतू कुत्ते को शो में रखा गया था, जिसका नाम माहिम था. यह कुत्ता भी शो का एक दिलचस्प हिस्सा बन गया था और दर्शकों को अपनी मासूमियत से खूब आकर्षित किया था. गधा मैक्स की एंट्री ने दर्शकों के बीच नई उम्मीदें और उत्सुकता पैदा कर दी है. अब देखना यह होगा कि मैक्स शो में किस तरह का ड्रामा और मनोरंजन लेकर आता है.

Big boss 18 Big Boss 18 contestent Big Boss 18 donkey
      
Advertisment