/newsnation/media/media_files/Piqnfs08gJFLyK6jwnFG.jpg)
Do Patti Trailer
Do Patti Trailer: कृति सेनन (Kriti Sanon), काजोल (Kajol) और शहीर शेख (Shaheer Sheikh) स्टारर फिल्म दो पत्ती का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कृति सेनन डबल रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म में काजोल एक पुलिस महिला का रोल निभा रही हैं, जो इन दोनों बहनों की कहानी में उलझ गई हैं और मर्डर मिस्ट्री को सुलझाती दिखेंगी. काजोल को पहली बार पुलिस वाले लुक में देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है. इसके अलावा इस फिल्म में शहीर शेख भी है जो इन बहनों के प्यार में पड़ते नजर आएंगे और बुरी तरह से फंस जाएंगे.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
दो पत्ती के ट्रेलर की शुरुआत काजोल और शहीर शेख से होती है, जिसमें काजोल उनसे पूछती है कि एक्सिडेंट की सुबह हुआ क्या था. एक्ट्रेस इसमें पुलिस का किरदार निभा रही हैं. फिर होती है सौम्या यानी कृति सेनन की एंट्री जो शहीर शेख से प्यार करती है. लेकिन इनकी प्रेम कहानी में ट्विस्ट तब आएगा दब सौम्या की जुड़वा बहन की एंट्री होगी और वो अपनी बहन के प्यार को उससे झीन लेगी. लेकिन फिर इनमें से एक बहन के मर्डर में सहरी को जेल होगी, यही से शुरू होगी काजोल की इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कहानी. फिल्म में तीनों ही कलाकारों की एक्टिंग गजब की है.
कब रिलीज होगी दो पत्ती?
इस फिल्म में कृति सेनन एक्टिंग करने के साथ-साथ बतौर निर्माता बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं. ‘दो पत्ती’ कृति के होम प्रोडक्शन ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ की पहली फिल्म है. इस फिल्म की कहानी हसीन दिलरुबा जैसी थ्रिलर फिल्म बनाने वाली कनिका ढिल्लों ने लिखी है और उन्होंने ही इसका डायरेक्शन किया है. ये फिल्म 25 अक्टूबर, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- कैंसर से जूझ रहीं हिना खान का हुआ ऐसा हाल, तस्वीर देख तड़प उठेंगे आप