Dia Mirza trolled for look: दीया मिर्जा (Dia Mirza) इस वक्त अपने एक लुक को लेकर चर्चा में हैं. उनके इस लुक को लेकर लोग उन्हें काफी ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
Dia Mirza trolled for look: 90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा दीया मिर्जा (Dia Mirza) आज भले ही फिल्मों में कम ही नजर आती हैं लेकिन, एक समय था जब उन्होंने स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. हालांकि एक्टिंग से ज्यादा दीया मिर्जा ने अपने लुक से लोगों की वाहवाही लूटी.आलम ये था कि उनकी तुलना ऐश्वर्या राय तक से की जाती थी. लेकिन हाल ही में दीया मिर्जा कुछ ऐसे अंदाज में नजर आईं, जिस देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस हालत में रोस्टोरेंट पहुंची दीया मिर्जा
दरअसल, हाल ही में दीया मिर्जा को मलाइका के रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया. इस दौरान वह बिल्कुल सिंपल लुक में नजर आईं. पजामा और टी-शर्ट में एक्ट्रेस का लुक इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में है. जहां कुछ लोग उनकी सादगी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उन्हें इस लुक के लिए काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस का वायरल लुक.