टीवी की आईपीएस बहू ने अस्पताल के बेड से शेयर की तस्वीर, हालत देख फैंस हुए परेशान

Deepika Singh Admitted hospital: 'दीया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि एक्ट्रेस की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. जानिए पूरी डिटेल...

Deepika Singh Admitted hospital: 'दीया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि एक्ट्रेस की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. जानिए पूरी डिटेल...

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-02T124239.215

अस्पताल के बेड पर इस हालत में दिखीं दीपिका सिंह

Deepika Singh Admitted hospital: दीपिका सिंह टीवी का जाना-माना चेहरा है. उन्होंने 'दीया और बाती हम' में  ‘संध्या बिंदणी’ के किरदार से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. घर-घर में लोग उन्हें इसी नाम से पहचानते हैं. वहीं टीवी की ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इसी बीच अब हाल ही में दीपिका सिंह को लेकर एकग चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है.

Advertisment

अस्पताल के बेड पर इस हालत में दिखीं दीपिका सिंह

दरअसल, हाल ही में दीपिका सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं और उनके हाथ पर कैनुला लगा दिखा रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा था कि, ‘एक ये भी मेरी जिंदगी की सच्चाई है.’ इसके अलावा दीपिका ने डॉक्टर को उनकी लाइफ एक बार फिर से बचाने के लिए धन्यवाद भी कहा है. अब एक्ट्रेस की ये तस्वीर जैसे ही सामने आई तो उनके फैंस भी दंग रह गए और कमेंट कर उनसे उनके हेल्थ के बारे में पूछने लगे.

MixCollage-02-May-2025-12-41-PM-3876

एक्ट्रेस ने दिया अपना हेल्थ अपडेट

इसी बीच अब दीपिका सिंह ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दिया है और बताया है कि आखिर वे अचानक अस्पताल में क्यो भर्ती हुई थी? इस वीडियो में दीपिका सिंह कहती हैं कि, ‘हेलो दोस्तों.. मैं अब बिल्कुल ठीक हूं. घर भी आ गई हूं. ये सच बात है लेकिन मैं सेट पर काम नहीं कर रही थी. आज मेरी छुट्टी थी. मेरा एसिडिटी ज्यादा हो गया था, जिसकी वजह से बीपी लो हो गया था. इस वजह से मुझे ड्रिप चढ़ानी पड़ी लेकिन अब मैं पूरी तर से ठीक हूं.’ दीपिका सिंह के इस वीडियो के सामने आने के बाद से फैंस की सांस में सांस आई है. 

ये भी पढ़ें- 'Raid 2' BO Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मारा रेड, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Deepika Singh Deepika singh video Diya Aur Baati Hum fame Deepika Singh why was Deepika Singh admitted in the hospital Deepika Singh admitted in the hospital
      
Advertisment