/newsnation/media/media_files/2025/06/19/divyenndu-sharma-peddi-poster-birthday-surprise-from-buchi-babu-2025-06-19-17-10-59.jpg)
दिव्येंदु शर्मा Photograph: (Social Media)
‘प्यार का पंचनामा’ और ‘मिर्जापुर’ जैसे हिट प्रोजेक्ट्स में अपने शानदार अभिनय से पहचान बना चुके दिव्येंदु शर्मा (divyendu sharma) आज 42 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्हें अपनी आने वाली फिल्म 'पेड्डी' (peddi movie) की टीम से एक शानदार तोहफा मिला. फिल्म के डायरेक्टर बुच्ची बाबू सना ने दिव्येंदु का एक दमदार पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनका नया और रग्ड लुक सामने आया है.
क्रिकेट ग्राउंड में खड़े दिव्येंदु, हवा में लटकती बॉल
शेयर किए गए पोस्टर में दिव्येंदु शर्मा एक क्रिकेट स्टेडियम के बीचोबीच खड़े नजर आते हैं. उनके सामने एक क्रिकेट बॉल हवा में लटकी हुई दिखाई दे रही है. इस लुक में वह भूरे रंग की शर्ट और हल्के रंग की पैंट में नजर आ रहे हैं. बिखरे बाल और घनी दाढ़ी उनके लुक को और भी इंटेंस बना रही है. पहली नज़र में ही यह पोस्टर दर्शकों पर असर छोड़ता है.
डायरेक्टर बुच्ची बाबू का भावुक बर्थडे संदेश
पोस्टर के साथ डायरेक्टर बुची बाबू ने दिव्येंदु को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मेरे एनर्जेटिक भाई दिव्येंदु शर्मा को. आपके साथ काम करना हमेशा मजेदार और यादगार रहता है. हमेशा प्यार भाई.'
Happiest birthday to the ever-energetic my dearest @Divyenndu bro🤗❤️
— BuchiBabuSana (@BuchiBabuSana) June 19, 2025
Truly one of the most lovable and fun souls to work with🤗
Lots of love always brother 😍❤️❤️ pic.twitter.com/dAfaufhASN
इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब तक 1.39 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
फिल्म 'पेड्डी' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज
पिछले कुछ समय से ‘पेड्डी’ फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं हैं. अप्रैल में इसका First Shot Glimpse रिलीज़ हुआ था, जिसने ऑडियंस को फिल्म की झलक दी. उस वीडियो में साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) का एक पावरफुल डायलॉग भी था जिसने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया था.
दिव्येंदु का ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को कर रहा है एक्साइटेड
‘पेड्डी’ में दिव्येंदु का यह नया अवतार उनके फैंस के लिए बेहद खास है. 'मिर्जापुर' के मुन्ना भैया के बाद ये रोल उनकी इमेज को नया विस्तार दे सकता है. उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन साफ करता है कि वे अब ज्यादा गंभीर और बड़े प्रोजेक्ट्स की ओर कदम बढ़ा रहे हैं.