/newsnation/media/media_files/PkpYfUhmcosiCzgbJbj7.jpg)
Divya Seth, Sushma Seth, Mihika Seth
Divya Seth Daughter Mihika Died: बॉलीवुड जगत से एक बेहद दुख की खबर सामने आई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह (Divya Seth) की बेटी मिहिका शाह का निधन हो गया है. दिव्या ने आज खुद सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी है. बता दें, मिहिका मशहूर एक्ट्रेस सुषमा सेठ (Sushma Seth) की नातिन थीं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मिहिका को 5 अगस्त को बुखार आया और दौरा पड़ा, जिसके कारण उनका निधन हो गया. परिवार ने मिहिका के लिए 8 अगस्त को प्रार्थना सभा रखी है.
दिव्या ने शेयर किया पोस्ट
मिहिका की मां एक्ट्रेस दिव्या ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी बेटी मिहिका (Mihika Seth Death) के लिए प्रार्थना सभा रखी है. दिव्या ने जो फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है- 'बड़े ही दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी मिहिका अब हमारे बीच नहीं रहीं. 5 अगस्त 2024 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा.' ये दिव्या और उनके पति सिद्धार्थ शाह की तरफ से जारी किया एक नोट था. इस पर दोनों के साइन भी थी. मिहिका की प्रेयर मीट 8 अगस्त को शाम 4 से 6 बजे तक रखी गई है. परिवार समेत सभी करीबी सिंध कॉलोनी क्लब हाउस में इकट्ठा होंगे.
सदमे में पूरा परिवार
घर की जवान बेटी की मौत से दिव्या का पूरा परिवार सदमे में हैं. वहीं, उनके करीबी और फैंस पोस्ट पर दुख जाता रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही दिव्या ने बेटी मिहिका और मां सुष्मा सेठ संग एक फोटो शेयर की थी. जहां तीनों हंसी खुशी से पोज देते नजर आए थे. फोटो शेयर कर दिव्या ने लिखा था- 'डीएनए ही एकमात्र सच्चाई है. बाकी सब बहुत मेहनत का काम है. मदरशिप को थैंक्यू.' इसके अलावा बता दें कि, दिव्या सेठ बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वहीं उनकी मां सुष्मा सेठ भी एक लेजेंड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जैसे कभी खुशी कभी गम, कुछ-कुछ होता है आदि.
ये भी पढ़ें- 'वो ज़हर देता तो...' आसिम रियाज से ब्रेकअप के बाद हिमांशी खुराना बनीं दुल्हन? Video देख फैंस कंफ्यूज