पहले बर्थडे पर केक से सनी दिखी राहुल-दिशा की बेटी नव्या, क्यूटनेस पर दिल हार बैठेंगे आप

Disha Parmar Rahul Vaidya Daughter Birthday: राहुल और दिशा ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो शेयर की हैं, जो वायरल हो रही है. फोटोज में नन्ही परी नव्या पूरी तरह केक से सनी दिखीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Disha Parmar

Disha Parmar Rahul Vaidya Daughter Birthday

Disha Parmar Rahul Vaidya Daughter Birthday: टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार पिछले साल मां बनी थीं. उनके और सिंगर राहुल वैद्य के घर बेटी का जन्म हुआ था. अब दिशा और राहुल की बेटी 1 साल की हो गई हैं. ऐसे में इस कपल ने अपने खास दोस्तों और परिवार के साथ धूमधाम से बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर राहुल और दिशा ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो शेयर की हैं, जो वायरल हो रही है. फोटोज में नन्ही परी नव्या पूरी तरह केक से सनी दिखीं. 

Advertisment

केक से खेलती दिखीं नव्या

राहुल और दिशा ने नव्या का पहला बर्थडे बार्बी थीम पर सेलिब्रेट किया है. जिसमें डेकोरेशन से लेकर केक सब पिंक कलर का है.राहुल वैद्य ने बेटी के जन्मदिन की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह रेड और पिंक कलर की ड्रेस पहने दिखीं. सिर पर लगाए हेयरबैंड में वह किसी परी से कम नहीं दिख रही हैं. पिंक कलर के गाउन में छोटी नव्या केक के साथ खेलती दिखीं और उनके चेहरे पर भी केक लगा हुआ है. एक फोटो में कपल की बेटी अपनी दादी-नानी के साथ पोज देती भी नजर आई हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राहुल ने लिखा- 'हमारी छोटी राजकुमारी को को पहला जन्मदिन मुबारक हो और नव्या को आशीर्वाद देने के लिए आप सभी को धन्यवाद’

ये भी पढ़ें- Kareena Kapoor Birthday: अपने पति की शादी में पहुंची थीं करीना कपूर खान, सैफ को कहा था 'शादी मुबारक अंकल', फिर हुआ प्यार

दिशा परमार ने शेयर की वीडियो

दिशा परमार ने भी बेटी के बर्थडे के कुछ वीडियोज़ इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं, जिसमें वह अपनी लाडली के साथ इन खुशियों के पलों को इंजॉय करती दिखीं. दिशा भी अपनी बेटी के बर्थडे पर पिंक ड्रेस पहने हुए नजर आई. वहीं, राहुल इस दौरान कैजुअल लुक में दिखे. बता दें, राहुल वैद्य ने दिशा परमार को बिग बॉस के घर में शादी के लिए प्रपोज किया था. जिसके बाद इस कपल ने साल 2021 में 21 जुलाई को शादी की थी. शादी के दो साल बाद इस कपल ने बेटी नव्या का वेलकम किया.

Disha

ये भी पढे़ं- Rimi Sen Birthday: कहां हैं ‘धूम’ फिल्म की स्वीटी, सालों से हैं पर्दे से गायब; अब दिखती हैं ऐसी

Disha Parmar Rahul Vaidya Entertainment news Hindi Rahul Vaidya Want a Daughter Disha Parmar baby rahul vaidya singer Disha Parmar baby girl Disha Parmar daughter
      
Advertisment