Actress Stripped: फिल्मी दुनिया में कई एक्ट्रेस कैमरे के सामने बोल्ड सीन करती हुई नजर आई हैं. कई इसे करने से बचती हैं तो कुछ बिना झिझक के कपड़े उतारने जैसे सीन तक कर लेती हैं. वहीं, आपने फिल्मों में कई बार ऐसा देखा होगा कि एक्ट्रेस को सरेआम लोगों के बीच जलील किया जाता है और उसके कपड़े उतारे जाते हैं. लेकिन क्या आपने रियल लाइफ में इस बारे में सुना है. जी हां, एक एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. फिल्म सूट के दौरान डायरेक्टर ने जबरदस्ती उसके सारे कपड़े उतार दिए. जिसके बाद वो नग्न हालात में ही पुलिस स्टेशन पहुंच गई. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
एक्ट्रेस के सरेआम उतारे कपड़े
ये मामला है साल 2017 का जब साउथ की एक एक्ट्रेस नग्न हालत में पुलिस स्टेशन पहुंच गई थी. उसने डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था कि शूटिंग के दौरान अचानक सबके सामने उसके सारे कपड़े उतार दिए गए. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा कि जो स्क्रिप्ट उसे दी गई थी, उसमें कपड़े उतारने जैसा कोई भी सीन नहीं था. वहीं, दूसरे लोगों को भी इस सीन के बारे में कुछ नहीं पता था. डायरेक्टर ने अचानक सबके सामने बिना कुछ बताए एक्ट्रेस के शरीर से सारे कपड़े हटा दिए, जिससे एक्ट्रेस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, साउथ फिल्म ‘देवम साक्षी’ की शूटिंग के दौरान ये हादसा हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म के डायरेक्टर स्नेहजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. हुआ यूं कि, जब सेट पर एक्ट्रेस सीन शूट के लिए पहुंची तो अचानक डायरेक्टर स्नेहजीत उसके पास गए और बिना कुछ बताए उसके शरीर से सारे कपड़े खींचकर उतार दिए. अचान एक्ट्रेस हक्की बक्की रह गई, उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया. सेट पर फिल्म की पूरी टीम भी मौजूद थी. फिर एक्ट्रेस ने खुद को संभाला और उसी नग्न हालत में पुलिस स्टेशन पहुंची. ये एक्ट्रेस कौन थी, उनका नाम आज तक सामने नहीं या है.
ये भी पढ़ें- न्यू ईयर पार्टी के बाद लड़खड़ाते दिखें शाहरुख खान के बेटे आर्यन, Video वायरल होते ही होने लगे ट्रोल