/newsnation/media/media_files/2025/06/08/foQ0kl7YRFVvMIUjOyvi.jpg)
Dipika Kakar Eid Celebrationlatest news in hindi
Dipika Kakar Eid Celebration: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खराब फेज से जूझ रही हैं. हसीना को स्टेज 2 लिवर कैंसर (Liver Cancer) हो गया. हाल ही में हसीना की सर्जरी हुई. वहीं, ईद-उल-अजहा के मौके पर हसीना ICU से बाहर आई और उन्होंने हॉस्पिटल में ही ईद सेलिब्रेट की. दीपिका के ससुर ने उनके लिए हॉस्पिटल में ईदी भेजी. एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दिखाया कि गिफ्ट में क्या मिला है.
दीपिका को ससुर ने दिया ये गिफ्ट
दीपिका कक्कड़ की हेल्थ को लेकर उनके पति शोएब (Shoaib Ibrahim) फैंस को अपडेट देते रहते हैं. शोएब दीपिका का इस हालत में बेहद ख्याल रख रहे हैं. दोनों ने हॉस्पिटल में ही साथ मिलकर इस बार ईद मनाई. हाल ही में उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर बताया कि उनके पिता ने ईद पर उन्हें क्या तोहफा दिया. एक्टर ने जो फोटो शेयर की है, उसे दो लिफाफे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही शोएब ने कैप्शन में लिखा- 'दीपि और मेरे लिए पापा की तरफ से ईदी.' हालांकि, इस दौरान शोएब ने दीपिका का चेहरा नहीं दिखाया.
अब कैसी है एक्ट्रेस की हालत?
शोएब ने दीपिका का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था 'मैं बहुत आभारी हूं की दीपिका आईसीयू से बाहर आ चुकी हैं और हमारे साथ हैं. वह तीन दिनों तक आईसीयू में ही रहीं. अब उनकी सर्जरी हो चुकी है और उनकी हालत में अब काफी सुधार है. शाम के वक्त डॉक्टर्स ने उन्हें वॉर्ड में शिफ्ट करने का फैसला किया. वह अभी कुछ दिनों तक यहीं रहने वाली हैं, क्योंकि उनकी सर्जरी काफी बड़ी थी, वह 14 घंटों तक OT में ही रहीं.' बता दें, दीपिका को आखिरी बार सेलिब्रिटीज मास्टर सेफ में देखा गया था. लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ गया.
ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना के प्यार में छोड़ा करियर, फिर सनी देओल से इश्क कर बैठी ये एक्ट्रेस, आज भी एक्टर से छिप-छिपकर है मिलती