11 दिन बाद अस्पताल से छूटते ही खिला दीपिका कक्कड़ का चेहरा, लेकिन अब भी टला नहीं कैंसर से जंग का खतरा

Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर की सर्जरी हो चुकी हैं और अब 11 दिन बाद एक्ट्रेस को हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई है. इस खुशखबरी को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर किया है.

Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर की सर्जरी हो चुकी हैं और अब 11 दिन बाद एक्ट्रेस को हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई है. इस खुशखबरी को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-14T110428.551

दीपिका को मिली अस्पताल से छुट्टी

Dipika Kakar: 'ससुराल सिमर का' सीरियल से घर-घर में सिमर के नाम से मशहूर हुईं दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर की सर्जरी हो चुकी हैं और अब 11 दिन बाद एक्ट्रेस को हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दीपिका ने अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका यहां तक का सफर कैसा रहा. इसके साथ ही दीपिका ने अपने डॉक्टर और नर्स का भी शुक्रिया अदा किया है.

Advertisment

दीपिका को मिली अस्पताल से छुट्टी

दीपिका ने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- '11 दिन यहां और अब घर पर, ट्यूमर से मुक्त, लेकिन यह उपचार का एक हिस्सा है.बाकी आने वाले समय में होगा और मुझे यकीन है कि मैं इससे भी पार पाऊंगी जैसा कि मैंने पहले कहा था. ये 11 दिन मुश्किल थे. लेकिन आसपास के अद्भुत लोगों की बदौलत चीजें आसान हो गईं. कुछ तकलीफें थीं, लेकिन कोकिलाबेन हॉस्पिटल में सभी ने गर्मजोशी के साथ सबकुछ संभाल लिया.' 

एक्ट्रेस ने पोस्ट में फैंस का जताया आभार

दीपिका ने आगे अपने फैन्स का आभार जताते हुए लिखा है, 'मेरी सबसे बड़ी ताकत वह प्यार, प्रार्थनाएं और आशीर्वाद है, जो आप सभी ने मुझ पर बरसाया. दिल से थैंक यू, बहुत हिम्मत मिली आप सबका प्यार देखकर. आगे भी यही प्रार्थना कीजिए कि मेरा आगे का ट्रीटमेंट भी अच्छे से हो जाए और मुझे उससे गुजरने की ताकत मिले. सभी को ढेर सारा प्यार.'

दीपिका के इस पोस्ट से ये जाहिर है कि वह सर्जरी के बाद कितनी खुश हैं. वहीं एक्ट्रेस के अलावा उनके पति शोएब इब्राहिम ने भी एक पोस्ट किया और बताया कि काफी खुशी हैं कि दीपिका अब घर आ रही हैं, लेकिन एक हफ्ते बाद फॉलो-अप चेकअप के लिए वापस हॉस्पिटल आना है. यह तो एक पड़ाव था, अभी बहुत कुछ बाकी है. उन्होंने पुष्टि की कि सर्जरी सफल रही और दीपिका ठीक हो रही हैं, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया, 'ट्यूमर घातक था. उस स्थिति पर नजर रखी जानी चाहिए. साथ ही, उन्होंने हमें एक हफ्ते में वापस आने के लिए कहा है. उसके बाद वे तय करेंगे कि आगे क्या उपचार की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें- नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेल चुकी इस एक्ट्रेस ने जिंदगी में झेले नासूर दर्द, बनीं हौसले की मिसाल

Entertainment News in Hindi latest entertainment news dipika kakar dipika kakar cancer dipika kakar liver cancer Dipika Kakar Health Update Dipika kakar surgery succesfull Dipika kakar cancer surgery succesfull
      
Advertisment