नहाते वक्त अचानक सरका डिंपल कपाड़िया का टाॅवेल! सबके सामने शर्म से पानी-पानी हुईं एक्ट्रेस, देखे वीडियो

Dimple kapadia faces wardrobe malfunction: डिंपल कपाड़िया के साथ एक ऐसा हादसा हुआ, जिसकी वजह से उन्हें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा. आइए आपको उनसे जुड़े इस किस्सें के बारे में बताते हैं.

Dimple kapadia faces wardrobe malfunction: डिंपल कपाड़िया के साथ एक ऐसा हादसा हुआ, जिसकी वजह से उन्हें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा. आइए आपको उनसे जुड़े इस किस्सें के बारे में बताते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (84)

नहाते वक्त सरका टाॅवल

Dimple kapadia faces wardrobe malfunction: बाॅलीवुड एक्ट्रेसेज आए दिन वॉर्डरोब माल्फंक्शंस का शिकार होती रहती हैं. कभी किसी की ड्रेस खिसक जाती है. तो कभी किसी का निप स्लिप हो जाता है. मगर क्या आप जानते हैं गुजरे ज़माने की अभिनेत्री डिंपल कपाडिया भी एक खतरनाक वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं. जी हां, बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ भी एक बार कुछ ऐसा ही हुआ, जिसकी वजह से उन्हें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा था. आइए आपको बताते हैं इस घटना के बारे में .

Advertisment

इस दौरान डिंपल के साथ हुआ हादसा

दरअसल, ये किस्सा फिल्म 'सागर' की शूटिंग के दौरान का है. इस फिल्म में डिंपल ने ऋषि कपूर के साथ काम किया था. फिल्म में डिंपल ने कई हॉट सीन दिए थे. वहीं इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. 

नहाते वक्त सरका टाॅवल

ये हादसा डिंपल के साथ तब हुआ था जब वो फिल्म में नहाने का सीन शूट कर रही थीं. ऐसे में नहाते हुए अचानक उनका टाॅवल सरक गया और वह टाॅपलेस हो गईं.  इसे किसी सेलिब्रिटी के साथ हुए सबसे खतरनाक वार्डरोब मॉलफंक्शन में शुमार किया जाता है. इस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था और हर तरफ डिंपल के इस मॉलफंक्शन की चर्चा होने लगी थी. बता दें कि डिंपल ने साल 1982 में राजेश खन्ना से शादी कर ली थी और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी. लेकिन उन्होंने साल 1985 में फिल्म 'सागर' से कम बैक किया और कमबैक करते ही वो छा गईं.

ये भी पढे़ं- 'करवा चौथ' का किया अपमान, भारतीय संस्कृति पर इन एक्ट्रेसेज ने उछाला कीचड़

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News latest-news Dimple Kapadia dimple kapadia career actor dimple kapadia wardrobe malfunction
      
Advertisment