/newsnation/media/media_files/2025/10/30/diljit-dosanjh-responded-to-khalistan-supporters-threats-singer-video-viral-2025-10-30-17-00-09.jpg)
Diljit Dosanjh News
Diljit Dosanjh News: मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय चर्चा में बने हुए हैं. बता दें, दिलजीत दोसांझ को हाल ही में अलगाववादी से धमकी मिली थी, जिसके बाद भी उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वो हर हाल में प्रेम और एकता का संदेश देते रहेंगे. जी हां, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) में हुए हालिया कॉन्सर्ट का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो शांति और प्रेम का संदेश देते नजर आए.
'मेरे लिए पूरी धरती एक है'
वीडियो में दिलजीत कहते हैं, 'हमेशा प्यार की बातें करते रहो. मेरे लिए ये धरती एक है. मेरे गुरु कहते हैं ‘इक ओंकार’. यह धरती एक है, और मैं इसी धरती से पैदा हुआ हूं, एक दिन इसी मिट्टी में मिल जाऊंगा. इसलिए मेरी तरफ से सबके लिए सिर्फ प्यार है, चाहे कोई मुझसे जले या मुझे ट्रोल करे. मैं हमेशा प्यार का संदेश फैलाता रहूंगा. मैंने हमेशा ऐसा ही किया है, और मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कोई इसके बारे में क्या सोचता है'. उन्होंने आगे कहा, 'एक व्यक्ति को बस अपने दिल में सोचना चाहिए कि उसे क्या करना है. भगवान वही पूरा करेंगे. आपको इसे अपने दिल में रखना चाहिए.'
‘इक ओंकार’ की शिक्षा से जोड़ा संदेश
दिलजीत दोसांझ ने अपने गुरु की शिक्षा ‘इक ओंकार’ के बारे में बात करते हुए कहा कि सभी जीव एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और सभी समान हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा सकारात्मकता, एकता और प्रेम का संदेश फैलाते रहेंगे.
अलगाववादी से मिली थी धमकी
दिलजीत का ये वीडियो उस समय सामने आया जब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्हें अमेरिका स्थित अलगाववादी से धमकी मिली है. बताया गया कि संगठन के नेता ने ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत के आगामी संगीत कार्यक्रम के खिलाफ चेतावनी जारी की थी.
केबीसी पर पैर छूने को लेकर शुरू हुआ विवाद
ये विवाद तब भड़का जब दिलजीत दोसांझ ने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के सेट पर अमिताभ बच्चन के पैर छुए. संगठन ने इसे 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों का अपमान बताते हुए दिलजीत के खिलाफ आपत्ति जताई थी.
ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी हॉस्पिटल में हुईं एडमिट, अस्पताल पहुंची एक्ट्रेस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us