/newsnation/media/media_files/2024/11/22/9LHyGwXxdAgs3URpWsHh.jpg)
Diljit Dosanjh Viral Video
Diljit Dosanjh Viral Video: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय अपने दिल-लुमिनाटी टूर (Dil-Luminati Tour) पर चल रहे हैं. यूके, यूएस से लेकर दिल्ली तक सिंगर ने अपने कॉन्सर्ट से लोगों को खूब एंजॉयमेंट करवाया. वहीं कुछ दिन पहले अमर सिंह चमकीला स्टार ने अहमदाबाद में परफॉर्म किया था जहां से उनके कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस बीच एक वीडियो सिंगर का सामने आया है, जिसमें वो बुरी तरह से स्टेज पर गिर पड़े और फिर हाथ दिखाकर परफॉर्मेंस को रोक दिया.
कैसे नीचे गिर गए दिलजीत
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में दिलजीत अहमदाबाद में अपना चार्टबस्टर सॉन्ग ‘पटियाला पेग’ (Diljit Dosanjh Patiala Peg Song) गा रहे थे. तभी अचानक से सिंगर का पैर फिसलता है और वो नीचे गिर जाते हैं. फिर वो अपने आप को संभालते हैं और उठकर पीछे स्टेज पर हाथ दिखाकर परफॉर्मेंस को रोक देते हैं. फिर दिलजीत कहते हैं- 'भाई यहां पर जो आप फायर छोड़ते हो, मत छोड़ो, तेल आता है यहां. मैं ठीक हूं, मैं ठीक हूं.'
Punjabi superstar Diljit Dosanjh took a tumble during his high-energy performance in Ahmedabad but quickly recovered with his trademark humor.#DiljitDosanjh#ViralVideo#AhmedabadConcert#StageFall#PatialaPeg#FuelOnFloor#QuickRecovery#PunjabiMusic#LivePerformance#ahmedabadpic.twitter.com/FwHRPaRah4
— Ahmedabad Mirror (@ahmedabadmirror) November 21, 2024
नहीं रुका दिलजीत दोसांझ का गाना
बता दें, गिरने के बाद भी दिलजीत की परफॉर्मेंस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने फिर से गाना शुरू कर दिया. बता दें, एक के बाद एक शहर में दिलजीत का परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है. आज 22 नवंबर को सिंगर का लाइव म्यूजिक कंसर्ट लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर होने जा रहा है. दिलजीत अपने 'दिल-ल्युमिनाती' टूर के चलते दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में घूम रहे हैं. अब आखिरी महीने में उनका भारत में टूर चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: Diljit Dosanjh ने कॉन्सर्ट में किसके आगे झुकाया सिर, जमीन पर बैठे सिंगर को बदले में मिली KISS