डिटेक्टिव, ड्रीमर, देसी स्टाइल आइकन, दिलजीत दोसांझ के किरदार जो चिल्ला-चिल्ला कर बोले – 'मैं हूँ अलग'

Detective Sherdil Review: दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हो गई है. इस सस्पेंस कॉमेडी में क्या कुछ खास है चलिए आपको बताते हैं.

Detective Sherdil Review: दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हो गई है. इस सस्पेंस कॉमेडी में क्या कुछ खास है चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
diljit dosanjh diana penty Detective Sherdil movie Review know here full details

Detective Sherdil Review

Detective Sherdil Review: अगर आप अपने वीकेंड वॉचलिस्ट में थोड़ा तड़का मसाला एंटरटेनमेंट डालना चाहते हैं, तो डिटेक्टिव शेरदिल को अपनी अगली डोज बना डालिए और दिलजीत दोसांझ पर आंख बंद करके भरोसा कर लीजिए! कभी बुडापेस्ट की गलियों में केस सुलझाते हैं, तो कभी एक भौं उठाकर हमें हंसी में लोटपोट कर देते हैं.

Advertisment

दिलजीत हर किरदार में ऐसा घुल जाते हैं जैसे उसी के लिए बने हों. जी हां, उड़ता पंजाब का करप्ट कॉप हो, सूरमा का हॉकी हीरो या गुड न्यूज में IVF वाला कन्फ्यूज़ पति हर रोल में बंदा जान डाल देता है. तो स्पॉयलर आने से पहले, तैयार हो जाइए शेरदिल के साथ एक नई मर्डर मिस्ट्री सैर पर.

दिलजीत दोसांझ एक बार फिर दिखा देते हैं कि स्क्रीन पर सबसे वॉचेबल स्टार वही हैं. माउथ ऑर्गन बजाते हुए, फुल स्टाइल में क्राइम सॉल्व करते हुए उनका किरदार ‘शेरदिल’ है फुल ऑन झकास! चेहरा पर चुलबुली मुस्कान, डायलॉग में तड़क और अंदाज़ में ठाठ. फिल्म चाहे जैसी भी हो, दिलजीत का परफॉर्मेंस हमेशा ‘पक गया दिल’ वाला होता है.

उड़ता पंजाब (2016): दिल छू लेने वाला डेब्यू 

पहली फिल्म में ही दिलजीत ने मचा दिया धमाल. करप्ट पुलिस वाले सरताज सिंह का रोल निभाया और सबकी नज़रों में छा गए. भाई ड्रग्स की लत में डूबा हुआ और सरताज का दिल टूटता है. शाहिद, आलिया, करीना जैसे सितारों के बीच भी दिलजीत ने अपनी सादगी और इमोशन से खुद की अलग पहचान बनाई.

गुड न्यूज़ (2019): IVF का कन्फ्यूज़न, कॉमेडी और क्यूटनेस 

एक ही सरनेम वाले दो कपल्स, एक IVF सेंटर और एंब्रियो मिक्सअप और फिर आता है दिलजीत का फुल पगला पंजाबी पति अवतार! कियारा आडवाणी के साथ उनकी कैमिस्ट्री और टाइमिंग सुपरहिट थी. फिल्म में सबसे ज्यादा हंसी और प्यार इन्हीं के हिस्से आया.

चमकीला (2024): दिल से गाया, दिल को छू गया 

इम्तियाज़ अली की इस बायोपिक में दिलजीत ने निभाया पंजाब के आइकॉनिक सिंगर अमर सिंह चमकीला का रोल और भाई क्या ही निभाया! बिंदास, बगावती और दिल से डरा हुआ हर पहलू को इतनी सच्चाई से जीया कि बस मन करता है ताली मारें. परिणीति चोपड़ा संग उनकी जोड़ी और कहानी दोनों ही दिल तोड़ जाती है.

सूरमा (2018): हॉकी, हादसा और हीरोइज़्म

संदीप सिंह जो गोली लगने के बाद पैरालाइज हुए, फिर उठे, और इंडिया के हॉकी कप्तान बने. दिलजीत ने इस रोल में दर्द भी दिखाया और जज़्बा भी. उनके करियर की सबसे रियल और इंस्पायरिंग परफॉर्मेंस में से एक. तो चाहे शेरदिल बॉक्स ऑफिस का मर्डर केस सॉल्व करे या नहीं, इतना तो पक्का है दिलजीत दोसांझ हर बार नया रंग, नया रूप और फुल एंटरटेनमेंट लेकर आते हैं.

ये भी पढ़ें: ईगो की वजह से संजय कपूर की बहन ने नहीं की थी उनसे 4 साल बात, अब नोट शेयर कर लिखी झकझोरने वाली बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Diljit Dosanjh हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Actor Diljit Dosanjh new film Detective Sherdil Review Detective Sherdil
Advertisment