Diljit Dosanjh Troll: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पिछले काफी समय से अपने दिल-लुमिनाटी टूर (Dil-Luminati Tour) पर चल रहे हैं. इन दिनों वो इंडिया टूर पर हैं और चारों ओर सिंगर की ही चर्चा हो रही है. लेकिन इस बीच दिलजीत अपने टूर को लेकर एक बड़े विवाद पर फंस गए हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. वहीं, दिलजीत ने ट्रोल होने के बाद सफाई भी दी है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है मामला.
क्यों ट्रोल हो रहे दिलीजीत
दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ पंजाब में होने वाले कॉन्सर्ट को लेकर पोस्ट किया था. इस दौरान उन्होंने अपने पोस्ट पर 'PUNJAB' की जगह 'PANJAB' स्पेलिंग का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद लोग सवाल उठाने लग गए कि उन्होंने गलत स्पेलिंग का यूज किया है. ट्रोलर्स ने तो ये तक कहा कि दिलतीज ने अपने अन्य कॉन्सर्ट पोस्ट में तिरंगे इमोजी का इस्तेमाल किया था, लेकिन उन्होंने अपने 'पंजाब' वाले पोस्ट में ऐसा नहीं किया.
सिंगर ने दी सफाई
सोशळ मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर ट्रोल होने के बाद दिलजीत दोसांझ ने पोस्ट कर सफाई दी है. उन्होंने 'किसी एक पोस्ट में अगर पंजाब के साथ तिरंगा मेंशन नहीं किया तो कॉन्स्पिरेसी, बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह मेंशन करना रह गया था। अगर पंजाब को PANJAB लिखा तो कॉन्स्पिरेसी। पंजाब को चाहे PUNJAB लिखो या PANJAB, पंजाब तो पंजाब ही रहेगा. पंज आब- पांच नदियां, गोरेया दी लेंग्वेज इंग्लिश दे स्पेलिंग ते कॉन्स्पिरेसी करन वालेया शाबाश.' वहीं, एक्टर ने जो फोटो शेयर कि है, उनमें से एक में PANJAB UNIVERSITY लिखा है.
ये भी पढ़ें- सासू मां के साथ इस अंदाज में साई बाबा के दरबार पहुंचीं कैटरीना कैफ, लुक की हो रही वाहवाही