Diljit Dosanjh को जयपुर कॉन्सर्ट में क्यों मांगनी पड़ी माफी, अपने ही फैंस के आगे झुकाया सिर

दिलजीत दोसांझ फिलहाल अपने दिल-लुमिनाती टूर के लिए इंडिया में हैं. उन्होंने दिल्ली के बाद जयपुर पिंक सिटी में जबरदस्त कॉन्सर्ट किया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh Jaipur Concert: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों इंडिया टूर पर हैं. वो अपने दिल-लुमिनाती टूर 2024 के तहत भारत में लाइव शोज कर रहे हैं. रविवार 3 नवंबर को दिलजीत ने जयपुिर में अपना तीसरा कॉन्सर्ट किया था. अपने इस मल्टी-सिटी 'दिल-लुमिनाती टूर' टूर के लिए दिलजीत ने जबरदस्त तैयारियां की हैं फिर भी सोशल मीडिया पर उनके फैंस टिकट में धांधलीबाजी का शिकार हो गए थे. इसके लिए दिलजीत ने अपने जयपुर कॉन्सर्ट में फैंस से माफी मांगी थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- इस एक्टर की वजह से आज तक कुंवारी हैं 'तब्बू', इस उम्र में भी अकेली गुजार रही हैं जिंदगी

दिलजीत ने फैंस से कहा- माफ कर दो, मैंने ऐसा नहीं किया
दिलजीत ने रविवार को जयपुर में अपनेा शानदार कॉन्सर्ट किया था. यह शो सीतापुरा इलाके में जयपुर प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में हुआ था. यहां आए अपने हजारों फैंस से दिलजीत ने तहे दिल से माफी मांगी. इसकी वजह कॉन्सर्ट के टिकट को लेकर चल रही धांधलेबाजी थी. मंच से बोलते हुए, दिलजीत दोसांझ ने कहा, "अगर कोई टिकट घोटाले का शिकार हुआ है, तो मैं उस शख्स से माफ़ी मांगता हूं. हमने ऐसा नहीं किया है. अधिकारी वर्तमान में मामले की जांच कर रहे हैं."

चंद घंटों में बिक गए टिकट
कॉन्सर्ट में दिलजीत ने अपने फैंस से सतर्क रहने की सलाह देते हुए उनसे "घोटाले में शामिल लोगों से दूर रहने" की अपील की. दिलजीत दोसांझ ने बताया कि कार्यक्रम के टिकट बहुत जल्दी बिक गए, एक ऐसी स्थिति जिसका उनकी टीम को भी पूरा अनुमान नहीं था. उन्होंने कहा, "हमारे टिकट इतने जल्दी बिक गए कि हमें भी पता नहीं चला."

जयपुर पुलिस ने दी थी चेतावनी
दिलजीत के जयपुर कॉन्सर्ट से पहले जयपुर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की थी. इसमें लोगों से कार्यक्रम के इर्द-गिर्द फर्जी टिकट घोटाले का शिकार न होने को कहा गया था. पुलिस ने सूचना दी, "घोटाले की चेतावनी!! फर्जी टिकटों से सावधान रहें! दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम में प्रवेश के लिए केवल वैध टिकट ही मान्य होंगे. केवल ज़ोमैटो लाइव और स्कोप एंटरटेनमेंट द्वारा बेचे गए टिकट ही वैध हैं; अन्य सभी अवैध हैं."

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया तीनों बच्चों में से सिर्फ एक का देंगे साथ

diljit dosanjh instagram Diljit dosanjh concert Diljit Dosanjh jaipur Actor Diljit Dosanjh Diljit Dosanjh Concert Tickets Diljit Dosanjh
      
Advertisment