TMKOC: जेठालाल और तारक मेहता के प्रोड्यूसर में सेट पर हो गया झगड़ा, गाली-गलौच तक पहुंची बात

तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर लंबे समय से कलाकारों के साथ बदसलूकी करने के आरोप लग रहे हैं. अब एक ताजा मामला सामने आया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Dilip Joshi and Asit Modi

Dilip Joshi-Asit Modi Fight: टीवी के कल्ट क्लासिक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अभी भी दर्शकों का फेवरेट है. शो के लीड हीरो दिलीप जोशी हैं. वह इस ड्रामा में जेठालाल का किरदार निभाते हैं. जेठालाल तारक मेहता शो की जान हैं. उनके बिना शो की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. वह भी भी शो में काम कर रहे हैं. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप जोशी और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों के बीच काफी बहसबाजी हुई थी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- 900 करोड़ का मालिक ने सलमान खान से मांगी माफी...लोग रह गए दंग, VIDEO वायरल

दिलीप जोशी की छुट्टियों को लेकर हुआ विवाद
दिलीप जोशी और निर्माता असित मोदी के बीच कथित तौर पर शो के सेट पर तीखी बहस हुई है. लेटेस्ट  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप जोशी प्रोयूसर से अपनी छुट्टियों के बारे में बात करने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान असित मोदी ने उनकी बात नहीं सुनी. उन्होंने इसे टाल दिया और दिलीप जोशी को इग्नोर कर दिया. इससे दिलीप नाराज़ हो गए. 

जेठालाल ने पकड़ लिया असित मोदी का गिरेबान
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया गया है कि दिलीप ने तीखी बहस के दौरान असित का कॉलर भी खींच लिया. 56 साल के एक्टर दिलीप सेट पर अपमानित महसूस कर रहे थे. असित उनसे बात करने के बजाय अभिनेता कुश शाह से मिलने चले गए. टीम के एक शख्स ने बताया, इसके बाद दिलीप जी बहुत गुस्सा हो गए और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. दिलीप जी ने असित मोदी का कॉलर भी पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दी. हालांकि, असित भाई ने उन्हें शांत कर दिया. दोनों के बीच काफी गाली-गलौच हुई थी."

दिलीप जोशी और असित मोदी का पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है. कथित तौर पर दोनों के बीच शो के हांगकांग शेड्यूल के दौरान भी झगड़ा हुआ था. गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने उस समय दोनों का बीच-बचाव करके मामले को सुलटा दिया था. 

असित मोदी काफी समय से लगातार विवादों में हैं. कई कलाकारों ने शो छोड़ने के बाद उनपर पेमेंट रोकने और सेट पर हैरेसमेंट करने के आरोप लगाए हैं. असित पर कुछ स्टार्स ने कानूनी मामले भी दर्ज कराए हैं.दिलीप जोशी 16 साल से इस शो से जुड़े हुए हैं.

Dilip Joshi Jethalal asit modi controversy dilip joshi news dilip joshi tmkoc latest episode तारक मेहता का उल्टा चश्मा Asit Modi Taarak Mehta tmkoc full episode
      
Advertisment