/newsnation/media/media_files/2025/02/24/dgxdMzsQzVLZTqUY432i.jpg)
Photograph: (Social Media)
Dil To Pagal Hai Re-Release: बॉलीवुड की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म 'दिल तो पागल है' को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलने वाला है. शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर स्टारर यह फिल्म इस हफ्ते दोबारा रिलीज की जा रही है. यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी और उस समय यह ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. फिल्म के गाने और प्रेम कहानी आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं.
क्यों हो रही है फिल्म की दोबारा रिलीज?
/newsnation/media/media_files/2025/02/24/KdPnntOW9mScPW58w5m7.jpg)
फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला इसके आइकॉनिक स्टेटस और जबरदस्त फैन बेस को देखते हुए लिया गया है. आज भी 'Dil To Pagal Hai' के गाने और इसकी प्रेम कहानी दर्शकों को उतनी ही प्रेरणा और रोमांच देती है, जितनी 27 साल पहले देती थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार इसे बड़े स्क्रीन पर 4K और बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ रिलीज किया जाएगा, जिससे दर्शकों को पहले से भी ज्यादा शानदार अनुभव मिलेगा.
फिल्म की खासियत
स्टारकास्ट – शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों की मौजूदगी
म्यूजिक – 'Dil To Pagal Hai', 'Bholi Si Surat', 'Are Re Are' जैसे एवरग्रीन गाने
डायरेक्शन – फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था, जो रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं
स्टोरी – यह कहानी प्यार, डांस और डेस्टिनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है
फैंस की उत्सुकता पीक पर
जैसे ही फिल्म के री-रिलीज की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली. खासकर SRK, माधुरी और करिश्मा के फैंस इस फिल्म को बड़े पर्दे पर फिर से देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
कब और कहां होगी रिलीज?
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'Dil To Pagal Hai' को इस हफ्ते भारत और कुछ अन्य देशों के सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जाएगा. हालांकि, सटीक रिलीज डेट और सिनेमाघरों की लिस्ट जल्द जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Upcoming OTT Releases 2025: इस हफ्ते OTT मिलेगा मनोरंजन भरपूर, रिलीज होंगी ये फिल्म और वेब सीरीज