बिन ब्याही मां बनीं शर्लिन चोपड़ा? छोटी बच्ची संग शेयर की तस्वीरें तो फैंस लगाने लगे अटकलें

Sherlyn Chopra adopts a daughter: शर्लिन चोपड़ा जो अक्सर अपने हाॅट और बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं, वो इस वक्त अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर खबरों में आ गई हैं, जिसमें वह एक बच्ची को गोद लिए नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-30-Jan-2025-04-32-PM-4482

शर्लिन ने किया बच्ची को अडॉप्ट?

Sherlyn Chopra adopts a daughter: शर्लिन चोपड़ा अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अक्सर शर्लिन चोपड़ा की हाॅट तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचती नजर आती है. हालांकि इस वक्त शर्लिन चोपड़ा अपने बोल्ड अंदाज की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में आ गई है. जानिए आखिर उनके चर्चा में आने की वजह क्या है.

Advertisment

शर्लिन ने किया बच्ची को अडॉप्ट

दरअसल, शर्लिन चोपड़ा के चर्चा में आने की वजह उनकी कुछ हालिया तस्वीरें हैं, जिसमें वह एक बच्ची को गोद लिए नजर आ रही हैं.शर्लिन चोपड़ा की इन तस्वीरों को देखने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि क्या शर्लिन ने बच्ची को अडॉप्ट कर लिया है.  हालांकि, इस बारे में एक्ट्रेस ने ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है. लेकिन इन तस्वीरों को शेयर कर शर्लिन चोपड़ा ने एक बेहद ही प्यारा सा कैप्शन जरूर लिखा है. शर्लिन ने लिखा है कि- 'एक ब्लेसिंग जिसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता.'

बच्ची के साथ पैप्स को दिए पोज

इन तस्वीरों से पहले शर्लिन चोपड़ा की इसी बच्ची के साथ एक वीडियो भी सामने आई थी, जिसमें वह बच्ची को गोद में लिए रेस्टोरेंट के भीतर जाती दिखाई दी थीं. इस दौरान शर्लिन चोपड़ा ने बच्ची के साथ पैप्स को पोज भी दिया. हालांकि जब पैप्स ने उनसे ये सवाल पूछा कि क्या उन्होंने इस बच्ची को गोद ले लिया है, तो इसपर शर्लिन चोपड़ा ने कोई जवाब नहीं दिया. फिलहाल शर्लिन चोपड़ा को इस बच्ची के साथ देखने के बाद फैंस यही कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने इस बच्ची को गोद ले लिया है. वहीं कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं.

कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकती हैं शर्लिन

बता दें कि कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान शर्लिन ने बताया था कि वो सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (एसएलई) नामक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से ग्रसित हैं, जिसकी वजह से वह कभी मां नहीं बन सकती हैं. उन्होंने कहा था कि डाॅक्टर ने उन्हें ये सलाह दी है कि अगर वह प्रेग्नेंसी के बारे में सोचती भी है तो  ये बच्चे और मां दोनों के लिए जानलेवा हो सकता है. हालांकि उन्होंने ये भी इच्छा जताई थी कि वह मां बनना चाहती हैं.फिलहाल इस बच्ची को गोद लेने की सच्चाई खुद शर्लिन ही बता सकती हैं.

ये भी पढ़ें-  Mahakumbh में माला बेचने वाली मोनालिसा जल्द फिल्मी पर्दे पर आ सकती हैं नजर, डायरेक्टर ने दी जानकारी

Sherlyn Chopra Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें sherlyn chopra on her adopted baby sherlyn chopra embrace motherhood sherlyn chopra adopts a daughter latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment