इधर करोड़ों छाप रही Dhurandhar, उधर पाकिस्तान में ल्यारी के लोग मांग रहे कमाई का हिस्सा

Dhurandhar Box Office Collection: फिल्म धुरंधर की जबरदस्त कमाई ने जहां भारत में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े हैं. वहीं, पाकिस्तानी लोग इस फिल्म की कमाई से ल्यारी के हक की मांग रख रहे हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

Dhurandhar Box Office Collection: फिल्म धुरंधर की जबरदस्त कमाई ने जहां भारत में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े हैं. वहीं, पाकिस्तानी लोग इस फिल्म की कमाई से ल्यारी के हक की मांग रख रहे हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Dhurandhar bumper Box Office Collection lyari Pakistani people demand share

Dhurandhar Photograph: (B62 Studios)

Dhurandhar Box Office Collection: फिल्म धुरंधर की जबरदस्त कमाई ने जहां भारत में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े हैं. वहीं, पाकिस्तान के कराची स्थित ल्यारी इलाके में इसे लेकर नाराजगी तेज हो गई है. फिल्म में दिखाए गए ल्यारी को लेकर वहां के लोग खुद को गलत तरीके से पेश किए जाने का आरोप लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिनमें पाकिस्तानी लोग ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि ल्यारी आज वैसा इलाका नहीं है, जैसा फिल्म में दिखाया गया. उनका कहना है कि फिल्म की वजह से ल्यारी का नाम पूरी दुनिया में एक हिंसक जगह के तौर पर फैल गया है, जबकि असलियत इससे अलग है.

Advertisment

ल्यारी के लोगों ने की हक की मांग 

ल्यारी का जो वीडियो सामने आ रहा है उसमें पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर ल्यारी के लोगों से ये सवाल पूछते नजर आ रहे हैं कि, धुरंधर ने ल्यारी की कहानी दिखाकर 800 करोड़ से ज्यादा कमाई की, तो क्या इस कमाई में ल्यारी के लोगों का भी कोई हक बनता है? इस पर कई लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, फिल्ममेकर्स ने पैसा तो खूब कमाया लेकिन इलाके के विकास या सच्चाई दिखने की कोई कोशिश नहीं की.

धुरंधर की कमाई को लेकर भड़के लोग 

कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि, अगर फिल्मों में इसी तरह गलत छवि पेश की जाती रही, तो बॉलीवुड पर रोक लगाने की डिमांड भी उठेगी. साथ ही कई लोगों ने तो ये भी कहा कि, फिल्म की 80 प्रतिशत की कमाई ल्यारी के नाम कर दो. दरअसल फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत, बाबू डकैत और दूसरे किरदारों के जरिए ल्यारी को क्राइम और गैंगवार का इलाका दिखाया गया. जिसको लेकर पाकिस्तानी लोग भड़के हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पता चल गया कैसा होगा Dhurandhar का पार्ट 2? इस एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Ranveer Singh akshaye khanna dhurandhar
Advertisment