/newsnation/media/media_files/2025/12/17/dhurandhar-actress-ayesha-khan-body-shamed-by-bharti-singh-users-trolled-2025-12-17-14-54-07.jpg)
Ayesha Khan / Bharti Singh Photograph: (Instagram)
Dhurandhar Actress Ayesha Khan: बिग बॉस में मुनव्वर फारुकी से जुड़ी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आईं आयशा खान अब अपने काम की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं, रणवीर सिंह अक्षय खन्ना स्टारर 'धुरंधर' के गाने 'शरारत' और 'फिल्म किस-किसको प्यार करूं 2' में अपनी शानदार परफॉरमेंस से फैंस का दिल जीत रही हैं. आयशा का स्क्रीन प्रेजेंस और कॉन्फिडेंस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, यही वजह है कि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ी है. इन दिनों वो एक्टिंग से ज्यादा एक टीवी शो से जुड़े विवाद को लेकर चर्चा में हैं.
भारती ने की आयशा खान की बॉडी शेमिंग?
हाल ही में आयशा खाना कलर्स टीवी के कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' में बतौर गेस्ट पहुंची थीं, जहा वो कपिल शर्मा के साथ अपनी फिल्म को प्रमोट कर रही थीं. शो के दौरान कॉमेडियन भारती सिंह ने आयशा की बॉडी को लेकर एक कमेंट पास किया था. भारती ने कहा कि, 'मुझे लगा सामने से कृष्णा अभिषेक आया है' फिर तुरंत अपनी प्रेग्नेंसी का जिक्र भी किया. वहीं, सेट पर मौजूद लोग इस बात पर हंस पड़े और आयशा ने भी इस बात को सिर्फ एक मुस्कान के साथ टाल दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रही है.
Am I the only one who found this joke weird, maybe even rude and a bit mean?
byu/Asleep_Flower2200 inLaughterChefColors
यूजर्स ने किया ट्रोल
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, यूजर्स का गुस्सा भारती सिंह पर फुट पड़ा. कई लोगों ने इसे मजाक नहीं, बल्कि बॉडी शेमिंग करार दिया. रेडिट पर यूजर्स ने भारती को मीन और रूढ़ सोच वाला बताते हुए आलोचन की. कुछ लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि, भारती अपने सेट पर फीमेल एक्ट्रेसेस के साथ भेदभाव करती हैं. इस पूरे मामले ने एक बार फिर टीवी शोज में सीमाओं और सम्मान को लेकर बहस छेड़ दी है.
/newsnation/media/post_attachments/68fb2b84-912.png)
ये भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही धुरंधर की रफ्तार, कमाई पहुंची इतने करोड़
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us