Advertisment

धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां एक ही फ्रेम में आईं नजर, हेमा और प्रकाश कौर की ये तस्वीर देख होंगे हैरान

Dharmendra both wife together in viral photo: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को लोगों ने कभी साथ नहीं देखा. लेकिन अब हाल ही में हमारे हाथ एक ऐसी तस्वीर लगी है, जिसमें ही-मैन की दोनो पत्नियां एक साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-22T193536.093
Advertisment

Dharmendra both wife together in viral photo: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं.यहां आए दिन लोग पुराने रिश्तों को तोड़कर नए रिश्ते बनाते है. लेकिन इन सब में सबसे मुश्किल काम होता है सभी रिश्तों को सहेज कर रखना. इन सबके विपरीत बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र एकमात्र ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने नए- पुराने दोनों रिश्तों को जोड़कर रखा और सबके लिए एक मिशाल कायम कि है. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा जिस तरीके से धर्मेंद्र ने अपनी निजी जीवन की बागडोर एक समझदारी के साथ संभाली है, वो शायद किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है. 

धर्मेंद्र ने दोनों रिश्तों को सहेज कर रखा

70 के दशक में ’पंजाब के पुत्तर’ धर्मेंद्र 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी को दिल दे बैठे थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से बिना तलाक लिए ही 1980 में शादी कर ली. रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र अपने दोनों वैवाहिक रिश्तों की सलामती के लिए इस्लाम धर्म अपनाने से भी नहीं चूके थे. धर्मेंद्र हमेशा से ही अपनी दोनों पत्नियों के साथ बैलेंस बनाकर रखना चाहते थे. उसका उदाहरण हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनकी ये पिक्चर हैं, जिसमें एक्टर अपनी दोनों पत्नियों के साथ नज़र आ रहे हैं.

हेमा-प्रकाश दिखीं साथ

धर्मेंद्र की ये पिक्चर एक फिल्म निर्माता ‘शेर जेंग सिंह पंछी’ के वेडिंग फंक्शन की है. जिसमें धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस पिक्चर में ब्राउन कलर की सिल्क की साड़ी में प्रकाश कौर हेमा मालिनी के बिल्कुल बगल में खड़ी नजर आ रही हैं. दोनों तस्वीर में खड़ी मुस्कुराती हुई दिख रहीं हैं. धर्मेंद्र कि दोनों पत्नियों की साथ की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैन्स इस पिक्चर को काफी पसंद कर रहे हैं.

New Project - 2024-11-22T193507.340

धर्मेंद्र की फैमिली के बारे में

आपको बता दे कि ,धर्मेंद्र की पहली शादी 19 साल की उम्र में हुई थी. 1954 में उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की थी. इस शादी से उन्हें 4 बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता, अजेता हैं. इसके बाद धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से 2 मई, 1980 को की थी. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं. ईशा और आहना. ईशा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और फिलहाल अपनी फैमिली के साथ वक्त बीता रही हैं और फिल्मों से दूर हैं. वहीं, आहना ने कभी भी फिल्मों में काम करने की नहीं सोची. वे एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर है. 

हेमा-प्रकाश शादी के बाद कभी नहीं मिलीं

वही आपको ये भी बता दे कि, हेमा, धर्मेन्द्र से शादी कर उनकी दूसरी पत्नी बनी, लेकिन शादी के बाद वह कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गईं. इस बात का खुलासा राम कमल मुखर्जी की बुक हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में किया गया है. किताब के अनुसार, हेमा ने धर्मेंद्र से शादी जरूर की, लेकिन वे उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चो को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं. वही शादी से पहले हेमा, प्रकाश कौर से कई बार समारोह में मिली थीं. लेकिन शादी के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए.

ये भी पढे़ं- नीलम कोठारी ने गोविंदा को लेकर क्यों कही ऐसी बात? अफेयर के दौरान का किस्सा शेयर कर बोलीं- 'डरी हुई थीं...'

bollywood gossip prakash kaur Dharmendra Viral Photo Entertainment News in Hindi Hema Malini Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment