धर्मेंद्र को आया रेखा पर प्यार, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस को कहा 'हमारी लाडली'

Dharmendra Post: धर्मेंद्र भले ही अब फिल्मों में कम नजर आते हैं , लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अक्सर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. धर्मेंद्र का पोस्ट अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है. इसी बीच अब हाल ही में धर्मेंद्र ने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में है.

Dharmendra Post: धर्मेंद्र भले ही अब फिल्मों में कम नजर आते हैं , लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अक्सर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. धर्मेंद्र का पोस्ट अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है. इसी बीच अब हाल ही में धर्मेंद्र ने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-17T124606.154

धर्मेंद्र की लाडली हैं ये मशहूर एक्ट्रेस

Dharmendra Post: 60 के दशक से लेकर अब तक हिंदी सिनेमा में बतौर कलाकार अपनी छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) इंडस्ट्री के लीजेंड अभिनेताओं में शुमार हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. भले ही अब धर्मेंद्र फिल्मों में कम एक्टिव हैं, लेकिन इसके बावजूद फैंस के बीच उनका क्रेज कम नहीं हुआ है. तभी तो उनका कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही झट से वायरल हो जाता है. इसी बीच अब उनका एक हालिया पोस्ट सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. 

Advertisment

इस एक्ट्रेस संग धर्मेंद्र ने शेयर की तस्वीर

दरअसल, हाल ही में धर्मेंद्र ने 70 के दशक की एक फेमस एक्ट्रेस के साथ पुरानी फोटो को शेयर किया है, जिसमें दोनों खूबसूरत पल एंजाॅय करते नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र ने जिस एक्ट्रेस के साथ तस्वीर शेयर की है, उसमें वह सदाबहार अभिनेत्री रेखा के साथ नजर आ रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में दोनों हंसते हुए दिख रहे हैं. वहीं रेखा धर्मेंद्र को लाड लड़ाती नजर आ रही हैं. इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है.

धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस को बताया लाडली

धर्मेंद्र ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- “दोस्तों, रेखा हमेशा हमारे परिवार की लाडली रहेंगी.”  अब धर्मेंद्र के इस पोस्ट को प्रशंसकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है और लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस तस्वीर की जमकर तारीफ भी की है. बता दें कि धर्मेंद्र और रेखा ने साथ में  ‘कर्तव्य’,‘कहानी’, ‘राम बलराम’, ‘कसम सुहाग की’,'कर्तव्य', 'जान हथेली पर' और 'झूठा सच' जैसी कई फिल्में साथ में की है. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को लोग खूब पसंद करते थे. 

रेखा-धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट

बात करें दोनों स्टार्स के वर्कफ्रंट की तो फिलहाल रेखा अभी फिल्मी पर्दे से दूर हैं. लेकिन बावजूद इसके वह लोगों के बीच अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं. वहीं 88 वर्षीय दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हाल ही में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और पिछले साल रिलीज करण जौहर के फैमिली-ड्रामा ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे. इसके अलावा  धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Miss Universe 2024: क्राउन नहीं दिला पाईं रिया सिंघा, 'सोने की चीड़िया' बन भारत का नाम किया रोशन

Entertainment News in Hindi Bollywood News latest-news Dharmendra Rekha Actress Rekha
      
Advertisment