'मुझसे कोई गलती हो गई हो तो क्षमा करना', सामने आया Dharmendra का 'इक्कीस' के सेट से आखिरी दिन का वीडियो

Dharmendra Last Day Video from Ikkis Movie: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया है.

Dharmendra Last Day Video from Ikkis Movie: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dharmendra Last Day Video

Dharmendra Last Day Video

Dharmendra Last Day Video from Ikkis Movie: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके चाहने वालों का दिल गम से भरा हुआ है. उनका नाम जुबां पर आते ही फैंस की आंखें नम हो जाती हैं और गला भर आता है. 24 नवंबर को धर्मेंद्र इस दुनिया को अलविदा कह गए और अपने परिवार और करोड़ों फैंस को हमेशा के लिए गमगीन कर गए. अफसोस की बात ये रही कि वह अपनी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ को पूरी तरह देख भी नहीं पाए.

Advertisment

धर्मेंद्र की ये आखिरी फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस को भावुक कर दिया है. इस वीडियो में धर्मेंद्र सबसे माफी मांगते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं- “कहीं मुझसे कोई गलती हो गई हो तो मुझे क्षमा करना."

आखिरी दिन का वीडियो

ये भावुक वीडियो फिल्म ‘इक्कीस’ के आखिरी शूटिंग डे का है. उस दिन धर्मेंद्र सेट पर बेहद भावुक हो गए थे और उन्होंने फिल्म की टीम और अपने फैंस के लिए एक अंतिम संदेश रिकॉर्ड किया था. उस वक्त किसी को अंदाजा नहीं था कि यह संदेश सच में उनका आखिरी संदेश साबित होगा और वह फिल्म की रिलीज देखने के लिए इस दुनिया में मौजूद नहीं रहेंगे.

मैडॉक फिल्म्स ने शेयर किया वीडियो

मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही में यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में धर्मेंद्र कहते नजर आ रहे हैं, “मैं मैडॉक फिल्म्स के साथ काम करके बहुत खुश हूं. पूरी टीम और कैप्टन श्रीराम राघवन जी कमाल के हैं. फिल्म को बहुत खूबसूरती से बनाया गया है. मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए.”

“आज सेट पर आखिरी दिन है…”

वीडियो में धर्मेंद्र आगे कहते हैं, “मैं खुश भी हूं और दुखी भी हूं, क्योंकि आज सेट पर आखिरी दिन है. मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं. कहीं मुझसे कोई गलती हो गई हो तो मुझे क्षमा करना.” धर्मेंद्र के इस मैसेज ने फैंस को भावुक कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर दिल से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

'आपकी जगह कोई नहीं ले सकता'

एक फैन ने लिखा, “हम आपको हमेशा मिस करेंगे धरम जी, आपकी जगह कोई नहीं ले सकता.” दूसरे ने लिखा, 'हम ‘इक्कीस’ आपकी यादों के साथ देखेंगे.” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “धरम जी, आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.”

ये भी पढ़ें: इस शख्स की वजह से हुई थी गोविंदा और सुनीता की शादी, एक्टर की पत्नी ने किया खुलासा

Dharmendra Ikkis Movie
Advertisment