/newsnation/media/media_files/2025/08/16/dharmendra-and-hema-malini-were-in-relationship-during-sholay-actress-body-double-exposed-truth-2025-08-16-12-09-57.jpg)
Dharmendra- Hema Malini
Dharmendra Hema Malini: बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियों में से एक, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी आज भी लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती है. इनकी शादी को चार दशक से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन इनका रोमांस और बॉन्डिंग आज भी लोगों के लिए प्रेरणा है. इसी बीच हाल ही में जब क्लासिक फिल्म ‘शोले’ ने अपनी 50वीं सालगिरह मनाई, तो फिल्म में हेमा मालिनी की स्टंट डबल रहीं रेशमा पठान ने इस जोड़ी को लेकर एक दिलचस्प और चौंकाने वाला खुलासा किया. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
सेट पर हमेशा बनाए रखा प्रोफेशनलिज्म
रेशमा पठान, जो उस दौर की पहली महिला स्टंटवुमन मानी जाती हैं, उन्होंने एक मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शूटिंग के दौरान सभी को हेमा और धर्मेंद्र के रिश्ते के बारे में पता था, लेकिन दोनों ने कभी भी इसे सेट पर जाहिर नहीं किया. रेशमा ने कहा, 'हम सबको पता था कि हेमाजी और धरमजी का इश्क चल रहा है, लेकिन उन्होंने सेट पर कभी ये नहीं दिखाया. v हमेशा प्रोफेशनल रहे और सेट पर अलग-अलग ही रहते थे.'
एक ही होटल में लेकिन अलग-अलग कमरों में रहते थे
रेशमा ने ये भी बताया कि उस दौर के कलाकार अपने निजी रिश्तों को लेकर बेहद सजग और गोपनीय रहते थे. उन्होंने कहा, 'वो दोनों एक ही होटल में रहते थे, लेकिन अलग-अलग कमरों में. खाली समय में धरमजी अपनी टीम के साथ होते थे और हेमाजी अपनी टीम के साथ. मैं भी हेमाजी की टीम का हिस्सा थी.'
आज भी हैं सभी कपल्स के लिए इंस्पिरेशन
रेशमा पठान ने इस बात पर गर्व जताया कि इतने सालों बाद भी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक साथ हैं. उन्होंने कहा, 'आज जब मैं उन्हें एक साथ देखती हूं तो बहुत गर्व होता है. वो सचमुच आइकन हैं और हर कपल के लिए इंस्पिरेशन भी.'
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की प्रेम कहानी
आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात 1970 में फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवां’ के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. फिर 1980 में, दोनों ने शादी कर ली. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं – ईशा देओल और अहाना देओल. हालांकि, धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे. उन्होंने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी, जिससे उन्हें चार बच्चे हैं, सनी देओल, बॉबी देओल, और बेटियां विजयता देओल गिल और अजीता देओल.