/newsnation/media/media_files/2025/02/27/KRwIds3QHBTmg3vUDGDW.jpg)
Photograph: (Social Media)
Kubera in Theatres: साउथ सुपरस्टार Dhanush और Nagarjuna की बहुप्रतीक्षित फिल्म Kubera की रिलीज डेट फाइनली सामने आ गई है. फिल्म इस साल इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर होगी, जिसे फिल्ममेकर Sekhar Kammula डायरेक्ट कर रहे हैं.
क्या खास होगा 'Kubera' में?
फिल्म Kubera का ऐलान होते ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. खास बात यह है कि इसमें दो दिग्गज अभिनेता Dhanush और Nagarjuna एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन, इमोशन और दमदार कहानी का मेल देखने को मिलेगा.
/newsnation/media/media_files/2025/02/27/w7loX49d3FNLyA8Ir6o0.jpg)
फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्शन
Dhanush – दमदार किरदार में नजर आएंगे.
Nagarjuna – अहम भूमिका में दिखेंगे.
Rashmika Mandanna – लीड फीमेल कैरेक्टर निभाएंगी.
Sekhar Kammula – फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.
Suniel Narang और Puskur Ram Mohan Rao – फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Dhanush और Nagarjuna की जोड़ी
/newsnation/media/media_files/2025/02/27/Ge4it1W50YLdteOzJXRK.jpg)
फिल्म को खास बनाने वाली बात यह है कि इसमें पहली बार Dhanush और Nagarjuna की जोड़ी साथ नजर आएगी. Dhanush जहां अपने एक्सप्रेशन और नैचुरल एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, वहीं Nagarjuna का स्क्रीन प्रेजेंस किसी भी फिल्म को ग्रैंड बना देता है.
Sekhar Kammula का बड़ा प्रोजेक्ट
फिल्म के डायरेक्टर Sekhar Kammula पहले भी कई हिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन Kubera उनकी अब तक की सबसे महंगी और बिग-बजट फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म में न केवल शानदार स्टोरीलाइन होगी, बल्कि एक्शन और विजुअल्स का भी खास ध्यान रखा गया है.
ये भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि, कहा- 'वे सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं'
कब होगी रिलीज?
A story of power..👑
— Sree Venkateswara Cinemas LLP (@SVCLLP) February 27, 2025
A battle for wealth..💰
A game of fate..♟️#SekharKammulasKuberaa is ready to deliver an enchanting theatrical experience from 𝟐𝟎𝐭𝐡 𝐉𝐮𝐧𝐞, 𝟐𝟎𝟐𝟓. @dhanushkraja KING @iamnagarjuna@iamRashmika@sekharkammula@ThisIsDSP@SVCLLP@amigoscreationpic.twitter.com/OUATNh4iES
फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसे तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.
Dhanush और Nagarjuna स्टारर Kubera इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसका ग्रैंड स्केल, दमदार स्टारकास्ट और शानदार डायरेक्शन इसे एक ब्लॉकबस्टर हिट बना सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है.
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif Poolside Photos: कैटरीना कैफ की पूलसाइड मस्ती देख फैंस हुए क्रेजी, कह डाली ये बात