/newsnation/media/media_files/grRSCrd0gd0ZLOKUOben.jpg)
साउथ के मोस्ट लविंग एक्टर धनुष (Dhanush) ने भी अब वायनाड पीड़ितों के लिए हाथ बढ़ा दिया है. एक्टर ने भूस्खलन के पीड़ितों की मदद के लिए केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का दान दिया.अभिनेता अल्लू अर्जुन, प्रभास, चिरंजीवी और राम चरण के बाद अब धनुष भी एक बड़ा कदम उठाते नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस एक्टर की जमकर सराहना कर रहे हैं. भले देर से ही सही धनुष ने राहत कोष में एक बड़ी धनराशि दान दी है.
धनुष ने दान किए 25 लाख
वायनाड भूस्खलन पीड़ितों की मदद के लिए धनुष ने केरल सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है. फिल्म निर्माता और अभिनेता सुब्रमण्यम शिवा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर यह खबर साझा की है. उन्होंने धनुष की एक फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "हमारे प्रिय #धनुष ने #वायनाड बाढ़ राहत के लिए अपना समर्थन दिया है, @dhanushkraja ने बाढ़ राहत प्रयासों के लिए 25 लाख रुपये का योगदान दिया है."
Our beloved #Dhanush Extends Support to #Wayanad Flood Relief. @dhanushkraja has contributed of Rs. 25 lakhs towards flood relief efforts.❤️ pic.twitter.com/7PaH8Xp5CM
— Subramaniam Shiva (@DirectorS_Shiva) August 11, 2024
साउथ स्टार्स ने की मदद
इससे पहले मोहनलाल, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, दुलकीर सलमान समेत अधिकतर साउथ स्टार्स ने वायनाड पीड़ितों के लिए दान दिया है. सभी ने अपनी ओर से बड़ी धनराशि राहत कोष में पहुंचाई है.
इस मानसून में केरल ने खतरनाक तबाही मचाई है. 30 जुलाई को मेप्पाडी इलाके में लगातार तीन बड़े भूस्खलन हुए, जिसमें घर-मकान दब गए और कई लोगों की मौत हो गई. वायनाड के भी कई इलाकों में भारी तबाही मची थी. इस पूरी आपदा में अब तक 400 लोगों की मौत हो चुकी है. पीड़ितों के लिए राज्य सरकार ने राहत कोष शुरू किया है.