विवादों में फंसी 'धड़क 2', इस दिन हो सकती है रिलीज

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' काफी टाइम से चर्चा में बनी है. वहीं अब फिल्म विवादों में फंस गई है. फिल्म जातिगत भेदभाव के मामले में फंसती नजर आ रही है.

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' काफी टाइम से चर्चा में बनी है. वहीं अब फिल्म विवादों में फंस गई है. फिल्म जातिगत भेदभाव के मामले में फंसती नजर आ रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
धड़क 2

धड़क 2 Photograph: (social media)

'धड़क 2' लंबे वक्त से चर्चाओं में बनी हुई है कभी विवाद तो कभी स्टार कास्ट को लेकर चर्चा होती है. वहीं अब फिल्म की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की यह फिल्म विवादों में फंस गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में जातिगत भेदभाव को दिखाने वाले कुछ सीन और डायलॉग्स पर आपत्ति जताई है. जिस वजह से फिल्म का सर्टिफिकेशन अटक गया है. ऐसे में फिल्म देरी से रिलीज होगी.

Advertisment

इस दिन हो सकती है फिल्म रिलीज

बता दें कि फिल्म नवंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म होली वीकेंड 14 मार्च 2025 को रिलीज होगी. हालांकि अभी तक फिल्म का प्रमोशन शुरू नहीं हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, 'धड़क 2' जातिगत मुद्दों पर आधारित एक लव स्टोरी है. सेंसर बोर्ड की एग्जामिंग कमेटी ने इसकी सराहना की है. 

फिल्म को नहीं मिला सर्टिफिकेट

हालांकि अभी तक पता नहीं है कि फिल्म को कौन-सा सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जब तक सेंसर बोर्ड फिल्म को मंजूरी नहीं देता, तब तक मेकर्स इसके प्रमोशन को आगे नहीं बढ़ा सकते है. एक्सपर्ट का कहना है कि मेकर्स सेंसर बोर्ड की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं. अगर फिल्म को मंजूरी मिल जाती है, तो यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज की जाएगी.  लेकिन अगर सर्टिफिकेशन में ज्यादा टाइम लगा तो फिल्म की रिलीज को फिर से आगे बढ़ाया जा सकता है. 

इस फिल्म का रीमेक

फिल्म की बात करें तो यह फिल्म तमिल फिल्म 'परियेरुम पेरुमाल' की रीमेक है, जिसे सेंसर बोर्ड से किसी तरह की परेशानी नहीं हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 'धड़क 2' ने वही कहानी बनाई होगी, जो कि तमिल फिल्म में दिखाई गई थी. ऐसे में जब 'परियेरुम पेरुमाल' को कोई दिक्कत नहीं हुई, तो धड़क 2 को क्यों परेशानी हो रही है?

 इस विवाद में फंसी

इस विवाद के चलते फिल्म चर्चा में छाई हुई है. फिल्म के मोशन पोस्टर में भी इसके जातिगत भेदभाव वाले विषय की झलक देखने को मिली थी. फिल्म के टैगलाइन में लिखा था- एक था राजा, एक थी रानी. जात अलग थी, खत्म कहानी. इससे साफ है कि फिल्म में एक ऐसी प्रेम कहानी दिखाई गई है, जो जात-पात के कारण मुश्किलों में पड़ती है. वहीं पोस्टर के बैकग्राउंड में 'Dalit Lives Matter' लिखा हुआ था, जिससे साफ हो गया कि फिल्म में समाज से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा उठाया गया है.  

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Triptii Dimri Dhadak 2 Siddhant Chaturvedi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment