/newsnation/media/media_files/2025/07/25/devoleena-bhattacharjee-wrote-special-note-for-her-son-joey-fans-are-showering-love-on-post-2025-07-25-18-51-53.jpg)
Devoleena Bhattacharjee Heartfelt Note
Devoleena Bhattacharjee Heartfelt Note: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं. वहीं अब उन्होंने मां बनने के बाद अपने बेटे जॉय के साथ कई खास लम्हों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अब जब उनका बेटा 7 महीने का हो चुका है, तो इस मौके पर देवोलीना ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपने मदरहुड के अनुभव को फैंस के साथ शेयर किया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा?
इंस्टाग्राम पर शेयर की भावुक पोस्ट
आपको बता दें कि देवोलीना ने अपने बेटे की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक स्पेशल नोट भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'ये ऐसा है, जैसे मेरा दिल 7 महीने से मेरे शरीर के बाहर घूम रहा है. मेरे बच्चे की छोटी-छोटी उंगलियां जब मेरे हाथों को पकड़ती हैं, रातों को जब वो गले लगाता है, तो हर पल जादुई होता है. मेरे बेटे ने मेरी दुनिया को एक खूबसूरत पल में बदल दिया है, जिसे मैं कभी छोड़ना नहीं चाहती हूं. मैं अपने बेटे की हर खुशी और हर छोटी-बड़ी उपलब्धि के साथ आगे बढ़ रही हूं.' ऐसे में फैंस एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और जॉय को ढेरों आशीर्वाद दे रहे हैं.
पहली बार बेटे को सोशल मीडिया पर किया था इंट्रोड्यूस
वहीं आपको बता दें कि देवोलीना ने 18 दिसंबर 2024 को पहली बार अपने बेटे जॉय को सोशल मीडिया पर फैंस से मिलवाया था. इस मौके पर उन्होंने बेटे के अन्नप्राशन (पहली बार अन्न खाने की रस्म) की तस्वीरें शेयर की थीं. इस खास मौके पर देवोलीना ने पारंपरिक बंगाली साड़ी पहनी थी, जबकि उनका बेटा बंगाली धोती और कुर्ते में बेहद प्यारा नजर आया. वहीं पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'हाथ जोड़कर और थैंकफुलनेस से भरे दिल से हमने अपने प्यारे बेटे का अन्नप्राशन मनाया. जॉय ने अन्न का पहला पवित्र स्वाद चखा. मां अन्नपूर्णा उसे स्वास्थ्य, बुद्धि और भरपूर जीवन का आशीर्वाद दें.'
ये भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी ने किया ये काम, तेजी से वायरल हुआ वीडियो