/newsnation/media/media_files/2025/06/11/zflkQLxbnFW5yI6jaGJm.jpg)
Devoleena Bhattacharjee Son Face Reveal: 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों मदरहुड को काफी एंजॉय कर रही हैं. अब मां बनने के 6 महीने बाद पहली बार एक्ट्रेस ने बेटे जॉय का चेहरा फैंस को दिखाया है. देवोलीना ने बेटे के अन्नप्राशन समारोह की ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें उनका बेटा बेहद ही क्यूट लग रहा है. वहीं अब लोग फोटो देख तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
बंगाली टोपी में छाया जॉय
हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बेटे की अन्नप्राशन सेरेमनी रखी, जिसमें उसे पहली बार सॉलिड फूड खिलाया गया. देवोलीना ने बंगाली रीति-रिवाजों से अपने लाडले बेटा को पहला अन्न खिलाया. इस दौरान हसीना ने बनारसी साड़ी पहनी, जिसमे वो काफी स्टनिंग लग रही थी और उन्होंने पूजा करते हुए भी फोटो शेयर की. वहीं, देवोलीना का नन्हा राजकुमार व्हाइट धोती-कुर्ते में दिखीं. इस दौरान जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो थी जॉय के सिर में रकी बंगाली टोपी, जिसे पहनकर वो सुपर क्यूट लगा. वहीं, फंक्शन में एक्ट्रेस अपने पति शहनवाज और कई करीबी लोगों के साथ नजर आईं.
फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
वहीं, देवोलीना की पोस्ट पर अब फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस एक्ट्रेस के बेटे की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि देवोलीना का लाडला बेटा जॉय हूबहू उन्हीं की तरह दिखता है. फैंस नन्हे जॉय को अपना आशीर्वाद भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'शुभकामनाएं और आशीर्वाद'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'आपका बहुत प्यारा बच्चा है.' तीसरे कहा- 'कितना क्यूट है गोलू मोलू.' वर्कफ्रंट की बात करें तो देवोलीना को आखिरी बार शो छठी मैया की बिटिया में देखा गया था. इसके बाद वो प्रेग्नेंट हो गई थी. वहीं, अभी वो ब्रेक पर हैं और मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी एक बार फिर बनीं मां, नन्ही परी का किया वेलकम