/newsnation/media/media_files/unNuub0orVTHAbrtyTn2.jpg)
/newsnation/media/media_files/SttTyCDwSBUQhUGyYkMX.jpg)
देवोलिना भट्टाचार्जी टीवी की पॉपुलर गोपी बहू हैं. उन्होंने साथ निभाना साथिया शो के दूसरे सीजन में लीड रोल प्ले किया था. एक्ट्रेस इस साल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.
/newsnation/media/media_files/QbIxdpsh3tY3t4htiRv4.jpg)
देवोलीना ने अपना लेटेस्ट प्रेग्नेंसी फोटोशूट साझा किया है. इन फोटोज में दीवा पारंपरिक बंगाली बाला लुक में नजर आ रही हैं.
/newsnation/media/media_files/uERmiDAeLM4Sbq6UCJp5.jpg)
मदरहुड से पहले देवोलीना ने बोल्ड फोटोशूट छोड़ ट्रेडिशनल अंदाज कैरी किया. दीवा ने व्हाइट और रेड साड़ी पहनी है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
/newsnation/media/media_files/ISNhcGz3C22SOD1u9qYg.jpg)
एक्ट्रेस ने बेबी बंप पर हाथ रखते हुए बेबी के आगमन की खुशी जताई है. इस लुक में देवोलीना रेड ब्लाउज, मांग में लाल सिंदूर, हाथों में मेहंदी और लाल बिंदी लगाए बला की खूबसूरत लग रही हैं.
/newsnation/media/media_files/sipnpbW8rpiZKop4T5qD.jpg)
देवोलिना ने इस लुक को हैवी मेकअप से कंप्लीट किया और फैंस का दिल जीत लिया. दीवा ने ट्रेंडिंग बोल्ड लुक फैंस को ट्रेडिशनल अंदाज में फैंस का इम्प्रेस किया है.
/newsnation/media/media_files/QqZqU5WArZ9FgOhm34an.jpg)
देवोलीना ने शहनवाज शेख से शादी रचाई थी. दोनों को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. हालांकि, अब कपल जल्द ही पेरेंट बनने वाले हैं.
/newsnation/media/media_files/gRzY2g2wauIeANAPf6mQ.jpg)
देवोलीना और शहनवाज ने हाल में बड़े अनोखे तरीके से प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. दोनों साथ में बेबी के कपड़े लेकर पोज देते नजर आए थे.