Advertisment

Deepika Singh का डांस देख ट्रोलर्स ने कहा- आठवां अजूबा, डांस पर रहम करो, रो पड़ीं संध्या बिंदणी

दीपिका सिंह लंबे समय से ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अपने डांस वीडियो अपलोड करती हैं जिसके लिए उन्हें ट्रोल होना पड़ता है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
deepika singh got emotional
Advertisment

Deepika Singh On Trolling: टीवी शो दिया और बाती हम की एक्ट्रेस दीपिका सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. छोटे पर्दे पर दीपिका ने संध्या बिंदणी का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. उन्हें इस बहूरानी के किरदार में खूब प्यार मिला था. हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वह अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं. फैंस उनके डांस वीडियो का खूब मजाक उड़ाते हैं. अब दीपिका सिंह ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह फाल्गुनी पाठक के गाने ‘अइयो रामा’ पर डांस करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg boss 18: बिग बॉस में रजत दलाल और विवियन के बीच छिड़ी जंग, बोले- हाथ तोड़ दूंगा

ट्रोलर्स ने दीपिका को कहा अजूबा
दीपिका सिंह के लेटेस्ट डांस वीडियो पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उन्हें आठवां अजूबा तक कह दिया. लोग उनसे डांस पर रहम करने की भीख मांगते दिख रहे हैं. इस खतरनाक ट्रोलिंग पर दीपिका ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने बताया कि वह बिना प्रेक्टिस के डांस वीडियो बनाती हैं. उन्होंने अपने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

नफरत करने वाले नफरत करेंगे
दीपिका सिंह ने शो ‘मंगल लक्ष्मी’ से छोटे पर्दे पर वापसी की है. इस शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.फिलहाल, दीपिका ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया और कहा, ‘नफरत करने वाले नफरत करेंगे, चाहे आप कितने ही सक्सेसफुल स्टार क्यों न हो.यहां मैं आपको यह अनपॉलिश, बिना अभ्यास, बिना तैयारी, गंदे डांसिंग वीडियोज पोस्ट कर नीचा दिखाने का मौका दे रही हूं.’

बिना प्रैक्टिस से ऐसा ही डांस हो सकता है
दीपिका ने आगे कहा कि उन्हें ट्रोलर्स नहीं चाहिए. वह अपने बिजी शेड्यूल के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह अच्छा डांस कर सकती हैं लेकिन उसके लिए प्रैक्टिस करनी पड़ती है. मेरे पास प्रैक्टिस का टाइम नहीं होता तो मैं जैसे हो पाता है कर लेती हूं. अब आगे बढ़ो और कहो कि मैं यह जानबूझकर करती हूं, मुझे फर्क नहीं पड़ता."

Deepika singh video दीपिका सिंह Deepika Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment