Deepika-Ranveer की बेटी का नाम है बेहद खास, राहा-वामिका की तरह है यूनिक, भगवान से है सीधा कनेक्शन

Deepika-Ranveer baby name meaning : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल ही में बेटी की झलक फैंस को दिखा दी है, इसके साथ ही कपल ने अपनी लाडली का नाम भी रिवील कर दिया, जिसका मतलब बेहद खास है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-01T210242.427

दीपिका-रणवीर ने दिखाई बेटी की झलक

Deepika-Ranveer baby name meaning : दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पेरेंट्स बन चुके हैं. कपल ने शादी के 6 साल बाद 8 सितंबर, 2024 को एक बेटी का स्वागत किया है. वहीं मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण अक्सर ही पेरेन्टिंग पर कोई वीडियो या पोस्ट शेयर करती रहती हैं. लेकिन उन्होंने अब तक बेटी की कोई झलक फैंस को नहीं दिखाई, जिसका वो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में कपल ने फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए दिवाली के मौके पर अपनी लाडली की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. इतना ही नहीं दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है, जिसका मतलब बेहद खास है. 

Advertisment

कपल ने दिखाई बेटी की झलक

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी नन्ही परी की फोटो शेयर की है, जिसमें उसके पैर की झलक देखने को मिल रही है.इस फोटो में कपल की प्रिंसेस पिंक कलर के सूट में नजर आ रही है और वह मां की गोद में लेटी हुई है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी की ये झलक देख फैंस का भी दिल बाग-बाग हो उठा है, वो इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. फैंस के अलावा आलिया भट्ट ने इस फोटो पर ढेर सारे दिल शेयर कर अपना रिएक्शन दिया.

बेहद खास है दीपिका -रणवीर की बेटी का नाम

वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेटी की झलक दिखाने के साथ-साथ उसका नाम भी रिवील कर दिया है. कपल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘दुआ पादुकोण सिंह’ रखा है. कपल ने कैप्शन में लिखा है - ‘दुआ पादुकोण सिंह’, दुआ मतलब प्रार्थना और आगे उन्होंने लिखा है कि यह हमें प्रार्थना में मिला हुआ जवाब ही तो है. आगे यह भी लिखा है कि उनका दिल इस समय प्यार और जज्बात से भरा हुआ है. 

ये भी पढ़ें- KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो में UPSC एस्पिरेंट्स ने जीता अनोखा राउंड, बिग बी को दिया खास सुझाव

Dua padukone Singh Deepika Padukone baby latest-news Deepika Padukone Entertainment News in Hindi Ranveer Singh Bollywood News
      
Advertisment