Deepika Padukone जब बनी थीं इस मशहूर सिंगर के लिए बैकग्राउंड डांसर! एक्ट्रेस का हुलिया देख पहचान नहीं पाएंगे आप

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण का नाम बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. इसी बीच उनकी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक मशहूर सिंगर के गाने पर बतौर बैकग्राउंड डांसर डांस करती नजर आ रही हैं.

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण का नाम बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. इसी बीच उनकी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक मशहूर सिंगर के गाने पर बतौर बैकग्राउंड डांसर डांस करती नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (24)िन

दीपिका पादुकोण बनीं बैकग्राउंड डांसर!

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में आती है. एक्ट्रेस पिछले कुछ सालों में कमाई के मामले में सुपरस्टारों को भी पीछे छोड़ रही हैं. आउटसाइडर होने के बाद भी दीपिका ने बाॅलीवुड में अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस एक मशहूर सिंगर के गाने पर बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम कर चुकी हैं. 

Advertisment

इस सिंगर के लिए बैकग्राउंड डांसर बनीं दीपिका

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसी दौरान उन्होंने साल 2006 में आए बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर हिमेशा रेशमिया के साथ एक गाने में काम किया था. इस गाने का नाम था 'नाम है तेरा' जो आज भी हिमेश के सुपरहिट गोने की लिस्ट में आता है. इस गाने में दीपिका पादुकोण-हिमेश रेशमिया के इर्द-गिर्द डांस करती नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- ‘धर्मेंद्र हैं इस सम्मान के हकदार...', मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड तो हेमा ने कही ये बात!

सालों बाद भी कम नहीं इस गाने का क्रेज

गाने में दीपिका-हिमेश की प्रेमिका बनी थीं. इस गाने में व्हाइट ड्रेस में दीपिका बेहद हसीन दिखीं .इसके अलावा हिमेश की यादों वाले सीन में भी उनका नो मेकअप लुक काफी ग्लोइंग है. भले ही इस गाने को रिलीज हुए काफी साल बीत गए हैं, लेकिन फैंस के बीच इस गाने का क्रेज अब बी सर चढ़कर बोल रहा है. आप फैंस की इस गाने के लिए दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 240 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

आज हैं इंडस्ट्री की टाॅप एक्ट्रेस

वहीं इस गाने से दीपिका को इतनी सोहरत दिलाई की इसके ठीक कुछ समय बाद उन्हें बाॅलीवुड में फिल्म 'ओम शांति ओम' का ऑफर मिल गया. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अपनी जबरदस्त अदाकारी के चलते न केवल फिल्म को सुपरहिट बनाया बल्कि जल्द ही वो ए स्टार्स एक्टरों की लिस्ट में शामिल हो गईं. इसके बाद उनका सफर रुका नहीं और वो लगातार एक से बढ़कर एक फिल्में देती गईं.

ये भी पढ़ें- Malaika Arora: पिता की मौत के दुख से उभरते ही मलाइका ने दिखाया अपना हाॅट अंदाज, वीडियो देख आहें भर रहे फैंस

Entertainment News in Hindi Viral Video News in Hindi Deepika Padukone latest-news himesh reshamiya
      
Advertisment