'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में वापिस लौटेंगी दयाबेन, खुद टप्पू ने सुनाई बड़ी खुशखबरी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben Return: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, कहानी में जल्द ही दयाबेन की एंट्री होने वाली है?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben Return: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, कहानी में जल्द ही दयाबेन की एंट्री होने वाली है?

author-image
Uma Sharma
New Update
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben Return

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben Return: दिलीप जोशी स्टारर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. जी हां, ये शो न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी लगातार लोकप्रिय रहा है. लंबे समय से ये देश के टॉप टीवी शोज की लिस्ट में शामिल है. हाल ही में जारी टीआरपी लिस्ट में भी इस शो ने पांचवें स्थान पर जगह बनाई है. इस बीच शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. कहानी में जल्द ही दयाबेन की एंट्री हो सकती है. दिलचस्प बात ये है कि यह गुड न्यूज खुद टप्पू ने एक एपिसोड के दौरान दी. तो फिर चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

शो में लौटेंगी दयाबेन

एपिसोड में टप्पू कहता है कि 'मेरी मम्मी (दयाबेन) जल्द ही गोकुलधाम वापस आने वाली हैं.' इस पर सोनू एक्साइटेड होकर जवाब देती है कि अगर दया आंटी लौट आईं, तो सोसाइटी की रौनक फिर से बढ़ जाएगी. दयाबेन की मीठी चहक से माहौल एक बार फिर बदल जाएगा. टप्पू आगे कहता है कि दयाबेन की वापसी से ‘गोकुलधाम प्रीमियर लीग’ का मजा भी दोगुना हो जाएगा. इस एपिसोड के बाद दर्शकों में दयाबेन की वापसी को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है.

हाल ही में शो के फेमस किरदार ‘अय्यर’ यानी तनुज महाशब्दे से दयाबेन की वापसी के बारे में पूछा गया. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा, 'दया भाभी के कमबैक का मुद्दा अब संसद में उठना चाहिए. मुझे नहीं पता वो कब लौटेंगी, इसका जवाब तो असित मोदी ही दे सकते हैं.'

दर्शक कर रहे बेसब्री से इंतजार

वहीं काफी समय से ये खबरें चल रही हैं कि प्रोड्यूसर असित मोदी नई दयाबेन की तलाश में हैं, क्योंकि यह लगभग तय है कि दिशा वकानी अब शो में वापस नहीं लौटेंगी. शादी के बाद से दिशा ने टीवी दुनिया से दूरी बना ली है. जिसके बाद से ही दर्शक अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ‘गोकुलधाम प्रीमियर लीग’ कब शुरू होगा और क्या वाकई दयाबेन की एंट्री जल्द होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र की तबीयत में आया सुधार, हफ्तेभर बाद आया एक्टर का हेल्थ अपडेट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah dayaben
Advertisment