/newsnation/media/media_files/2024/10/29/50a3dK4fnoPT51wbyF0c.jpg)
Dalip Tahil Birthday
Dalip Tahil Birthday: बॉलीवुड में जब भी खतरनाक विलने के बारे में जिक्र होता है तो दिग्गज एक्टर दलीप ताहिल का नाम जरूर आता है. दलीप ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है. विलेन बने तो कभी कॉमेडियन बनकर उन्होंने अपने हर एक किरदार में लोगों का दिल जीता है. अपनी एक्टिंग के अलावा दलीप का नाम कई विवादों में भी सामने आया है. एक्टर 30 अक्तूबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज उनसे जुड़ी कुछ विवादों को बताने जा रहे हैं.
एक्ट्रेस ने सेट पर जड़ा था थप्पड़
दरअसल, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दलीप ताहिल को एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) ने सेट पर सबके सामने थप्पड़ मार दिया था. हुआ यूं था कि दोनों के बीच कुछ इंटीमेट सीन फिल्माए गए थे. इसके लिए दलीप ताहिल को जया को पकड़ना था, लेकिन शूट जैसे ही स्टार्ट हुआ उन्होंने फ्लो में आकर एक्ट्रेस को कस के पकड़ लिया. फिर या ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई और बेचैन हो गई. गुस्से में आकर जया ने दलीप को सबके सामने थप्पड़ मार दिया था. ये देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया था. फिर फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था. हालांकि आज तक दोनों ने इसके बारे में कोई बातचीत नहीं की है.
शराब के नशे में किया एक्सीडेंट
ये मामला साल 2018 का है, जब दलीप ताहिल पर मुंबई के पॉश खार हाई डेवलप्मेंट अर्बन एरिया में अपनी कार से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने का आरोप लगा था. खबर थी कि एक्टर इस दौरान शराब के नथे में थे और एक्सीडेंट की वडह से ऑटो में बैठी महिला को गंभीर चोट आ गई थी. इस ड्रंक ड्राइविंग केस में एक्टर को पिछले साल 2 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी. इतना ही नहीं, बल्कि उनपर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. इसके साथ ही कोर्ट द्वारा दलीप ताहिल को मुआवजे के तौर पर विक्टिम महिला को 5000 रुपये देने का भी आदेश दिया गया था.
ये भी पढ़ें- 'सिल्क' बनकर फिर लौट रहीं Vidya Balan?, 'डर्टी पिक्चर 2' में मचाएंगी धमाल