/newsnation/media/media_files/n6oO3VeO9jfUejTGX23j.jpg)
/newsnation/media/media_files/kyHg816MwV6FzjUuk6tg.jpeg)
एक्टर, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ मिथुन दादा एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. उन्होंने अपने नाम पर लग्जरी होटल की चेन शुरू की है जिसकी कीमत आज करोड़ों में है.
/newsnation/media/media_files/GcEM6FYbauTYUYNo2aMk.jpeg)
74 साल के मिथुन दादा का नाम इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल है. इसकी वजह उनकी लग्जरी लाइफ है. उनके पास ऊटी के आलीशान होटल में 59 कमरें, 4 लग्जरी फर्निश्ड सुइट्स, हेल्थ फिटनेस सेंटर, इनडोर स्वीमिंग पूल हैं.
/newsnation/media/media_files/7BKlf2qrlImBL1T6EPHR.jpeg)
ये मिथुन दादा के ऊटी वाले होटल की शानदार तस्वीरें हैं. इस 5 स्टार होटल के रिसेप्शन हॉल में सुपरस्टार की फोटो भी लगी है. मिथुन चक्रवर्ती का होटल कारोबार लगभग 250 करोड़ रुपये का है.
/newsnation/media/media_files/uQjCrhXaQDejfPHfiqMA.jpeg)
ऊटी में फिल्म की शूटिंग होने के दौरान फिल्म के कलाकार, क्रू कम कीमतों पर मिथुन दादा के होटलों में ठहरते थे. इन होटले से दादा करोड़ों की कमाई करते हैं.
/newsnation/media/media_files/MBxtBdq8H4OawRXYGxav.jpg)
मुिथन दादा के पास कई कॉटेज और रेस्ट्रोरेंट भी हैं. उन्हें कुत्तों पालने का शौक है तो मुंबई में स्थित बंगले पर मिथुन के पास करीब 116 कुत्ते हैं.
/newsnation/media/media_files/vMSGLeansXyhckYiTtrt.jpg)
मिथुन के पास मैसूर और साउथ के कई शहरों में आलीशान होटल हैं. इसके अलावा मिथुन के देश के कई शहरों में आलीशान फ्लैट भी हैं, मुंबई में ही उनके कई फ्लैट हैं. उनका खुद का फार्म हाउस भी है जहां एक्टर खेती करते हैं.
/newsnation/media/media_files/4EZsGJjgfykwk4Wg7LyJ.jpg)
400 करोड़ नेटवर्थ वाले मिथुन के मसिनागुड़ी में 16 बंगले, चिल्ड्रन प्ले ग्राउंड के साथ-साथ हॉर्स राइडिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. वह अपने परिवार के लिए एक रियासत बनाकर रखे हैं.