/newsnation/media/media_files/2025/03/01/PR45UQ0Qc5qPn9nmjedk.jpg)
image source social media
Dabba Cartel Actres Anjali Anand: रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस अंजलि आनंद इस समय खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वो इसलिए क्योंकि हाल ही में उनकी नई वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसका नाम ‘डब्बा कार्टेल’ (Dabba Cartel) है. इसी बीच एक्ट्रेस ने प्लस साइज को लेकर खुलकर बात की है.
दरअसल, ‘डब्बा कार्टेल’ फेम अंजलि आनंद ने हाल ही में एक इंटरव्यू के जरिए प्लस साइड लेबल को लेकर अपनी बात सबके सामने रखी है. इस दौरान उन्होंने खासतौर पर इस बारे में कहा है कि आखिर फीमेल एक्टर के लिए ही क्यों इस तरह के लेबल का इस्तेमाल किया जाता है, ये सब चीजें नार्मल कब होंगी....
अंजलि ने कहा- 'हीरोइन के तौर पर नहीं देखते लोग'
अंजलि आनंद फिल्मों और वेब सीरीज में अपना खूब जलवा बिखेर रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस को इस बात का काफी दुख होता है कि उनको आज भी लीड रोल या फिर हीरोइन के टूर पर क्यों नहीं कास्ट किया जाता. वो कहती हैं कि मुझे कोई हीरोइन के तौर पर स्वीकार करने के लिए रेडी नहीं हैं. वहीं अब अंजलि ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'मैं वेब पर और अन्य जगहों पर ऐसा कर रही हूं, लेकिन मैं अभी फिल्मों में ऐसा नहीं कर रही हूं ताकि बड़ी संख्या में दर्शक थिएटर में आएं.'
‘प्लस-साइज़’ कहलाने पर भड़की अंजलि
वहीं एक्ट्रेस ने इस दौरान प्लस साइज लेबल कहलाने भी बात की. उन्होंने कहा, 'कोई भी ऋषि कपूर को प्लस साइज एक्टर नहीं कहेगा, वो एक एक्टर हैं. लेकिन एक फीमेल के लिए मुझे, हमेशा अंजलि आनंद-एक प्लस साइज एक्टर कहा जाता है. मुझे इसके बारे में बात करना पसंद नहीं है, हमें इसे नार्मल बनाने की जरूरत है.' उन्होंने बताया, 'लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं इंटरनेट पर प्लस-साइज रिप्रेजेंटेशन को बढ़ावा क्यों नहीं देती और ऐसा इसलिए है, क्योंकि मैं ऐसा नहीं करना चाहती. मुझे पता है कि मैं इससे बहुत पैसा कमा सकती हूं, मगर मैंने कभी खुद को किसी और के तौर पर नहीं सोचा.'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us