'Pushpa 2' Trailer: अल्लू अर्जुन की पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' का बिहार के पटना में ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसको लेकर फैंस की एक्साइटमेंट देखते ही बनी. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' का सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा आप ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आए फैंस को देखकर भी लगा सकते हैं.
अल्लू को देखने के लिए जुटा जनसैलाब
बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन को देखने को लिए गांधी मैदान पहुंचने से पहले भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ की तरफ से लगातार चप्पल फेंकने की खबर भी सामने आई है. इतना ही नहीं लोगों वहां मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करनी पड़ी.
पुलिस ने की लाठी चार्ज
ऐसे में पुलिस के लाठी चार्ज से फैंस नाराज हो गए और हाथ में जो आया वो पुलिस वालों पर फेंकना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि दोनों स्टार्स के सुरक्षा में लगी सिटी एसपी सेंट्रल स्विटी सेहरावत के ऊपर भी आक्रोशित लोगों ने चप्पल फेंक कर मारने की कोशिश की. इस इवेंट में हुए भगदड़ के कई वीडियोज सोशळ मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें आप देख सकते हैं लोग अल्लू को देखने के लिए किस कदर पागल होते नजर आ रहे हैं.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो 'पुष्पा 2' का ट्रेलर 2 मिनट 44 सेकंड का है जिसमें हमें पुष्पाराज के अलग-अलग अवतार देखने को मिले हैं. वह देसी गैंगस्टर के रूप में मार-काट करते नजर आ रहे हैं. धांसू एक्शन के साथ-साथ अल्लू अपने दमदार डायलॉग से भी लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. वहीं ट्रेलर में पुष्पाराज और उसकी पत्नी श्रीवल्ली की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिली है. श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना एक मैरिड वुमेन के किरदार में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इसके अलावा ट्रेलर में एक झलक श्रीलीला के आइटम नंबर की भी देखने को मिलती हैं. वहीं पुलिस अफसर के किरदार में फहद फासिल पर स्क्रीन पर आते ही छा जाते हैं. वह इस बार अपनी कॉमिक टाइम और मजेदार भोजपुरी डायलॉग से फिल्म का मजा दोगुना करते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- पटना में 'पुष्पा 2' के ट्रेलर लॉन्च होने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कही ऐसी बात, अल्लू अर्जुन सुनकर हो जाएंगे गदगद