वीर पहाड़िया के फैंस ने मशहूर कॉमेडियन के साथ की मारपीट, एक्टर ने मांगी माफी

Comedian Pranit More Attacked: 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. वीर कभी अपने डांस को लेकर तो कभी अपने बात करने के तरीके को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं.

Comedian Pranit More Attacked: 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. वीर कभी अपने डांस को लेकर तो कभी अपने बात करने के तरीके को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
वीर पहाड़िया-प्रणित मोरे

वीर पहाड़िया-प्रणित मोरे

Comedian Pranit More Attacked: एक्टर वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं हाल ही में फिल्म को लेकर कॉमेडियन प्रणित मोरे ने वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाया है. इसके बाद वीर के फैंस ने कॉमेडियन पर हमला कर दिया. इस खबर के सामने आने के बाद एक्टर वीर का इसपर रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने माफी भी मांगी है. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, सारा अली खान और निमरत कौर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

11 से 12 लोगों ने की पिटाई

कॉमेडियन प्रणित मोरे की टीम ने एक खुलासा किया है. उन्होंने अपनी एक पोस्ट में दावा किया है कि सोलापुर में उनका एक शो आयोजित था, जिसमें उन्होंने वीर पहाड़िया के बारे में मजाक किया था. शो के खत्म होने के बाद जब सेल्फी सेशन चल रहे थे, उसी वक्त एक ग्रुप आया जो कि खुद को उनके फैन्स बता रहे थे. इस ग्रुप में 11 से 12 लोग थे. इन लोगों ने फोटो लेने की जगह उनपर लात-घूसे चलाने शुरू कर दिए. 

'वीर पहाड़िया पर जोक मारकर दिखा'

मारपीट करने वाले एक शख्स की पहचान तनवीर शेख के रूप में की गई है. तनवीर उस ग्रुप का लीडर था. उसने अपनी गैंग के साथ मिलकर कॉमेडियन को ना सिर्फ मारा बल्कि उन्हें धमकी भी दी है. शख्स का कहना था- 'अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मारकर दिखा.'

वीर ने मांगी माफी

इस घटना के बाद कॉमेडियन और उनकी टीम ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. इस घटना के बाद वीर पहाड़िया का भी रिएक्शन सामने आया है. वीर ने प्रणित मोरे की पोस्ट पर कमेंट कर इस पूरे मामले पर हैरानी जताई है. वीर का कहना है कि उनका इसमें कोई हाथ नहीं है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा मैसेज शेयर करते हुए कॉमेडियन और उनके फैंस से माफी भी मांगी है. इसके अलावा वीर ने प्रणित से वादा किया है कि वो पर्सनली कोशिश करेंगे कि उनके साथ मारपीट करने वाले गुंडों को सजा दिलवा पाएं.

यूजर्स की राय

इस पूरे विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि कॉमेडियन प्रणित मोरे के साथ काफी गलत हुआ है. यूजर्स का कहना है कि मजाक को मजाक की तरह लिया जाना चाहिए ना कि उसे मारपीट तक ले जाना चाहिए. कुछ लोग एक्टर की साइड भी लेते हुए नजर आ रहे हैं. 

 

Entertainment News in Hindi Veer Pahariya Veer Pahariya apology to Pranit More comedian Pranit More Pranit More Assault Incident Pranit More assaulted over joke on veer pahariya Comedian Pranit More Attacked
      
Advertisment