एक रात के लिए देने होंगे 50 हजार, जानें अहमदाबाद में अचानक से क्यों बढ़े होटल के रेट्स?

Coldplay in Ahmedabad: भारत में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का क्रेज लोगों के बीच इस कदर देखने को मिल रहा है कि इसका असर होटलों की कीमतों पर भी पड़ गया है.

Coldplay in Ahmedabad: भारत में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का क्रेज लोगों के बीच इस कदर देखने को मिल रहा है कि इसका असर होटलों की कीमतों पर भी पड़ गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
coldplay concert

Coldplay in Ahmedabad

Coldplay in Ahmedabad: कुछ समय पहले देशभर में  कोल्डप्ले नाम की चर्चा हो रही थी. बता दें, ये एक ब्रिटिश रॉक बैंड  है जिसका कॉन्सर्ट मुंबई और अहमदाबाद में होने वाला है. जनता इस कदर  कोल्डप्ले की दीवानी है कि इसकी टिकटें बुकिंग खुलने के कुछ मिनटों में ही खत्म हो गई थी और टिकट बुक करने के लिए सेलिंग  साइट ही क्रैश हो गई.  इस कॉन्सर्ट का क्रेज लोगों के बीच इस कदर देखने को मिल रहा है कि इसका असर होटलों की कीमतों पर भी पड़ गया है. चलिए जानते हैं, क्या हो गई है होटलों की कीमत-

Advertisment

कब और कहां होगा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट 

कोल्डप्ले रॉक बैंड अगले साल 18, 19 और 21 जनवरी को मुंबई में अपनी परफॉर्मेंस करेंगे. इसके बाद 25 जनवरी को कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट  अहमदाबाद के  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. जिसके चलते शहर में होटलों की कीमत बढ़ गई है. वहीं, लोगों को होटल बुक करने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वो  होटल बुक करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बढ़ी हुई कीमतों की वजह से बुकिंग कैंसिल हो जा रही है. बता दें 24 और 25 जनवरी के आसपास अहमदाबाद में एक रात के लिए होटलों की कीमत 50 हजार रुपये तक पहुंच गई है. 

9 साल बाद भारत आ रहा कोल्डप्ले रॉक बैंड

बता दें, कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है, जिसे साल 1997 में 5 लोगों के ग्रुप ने बनाया था. इस बैंड को अपने शानदार गानों के लिए म्यूजिक का सबसे बड़ा अवॉर्ड ग्रैमी मिला है. इनकी परफॉर्मेंस बाकी रॉक बैंड से काफी अलग है. कोल्डप्ले ने साल 2016 में मुंबई में तीन कॉन्सर्ट किए थे. वहीं अब 9 साल बाद एक बार फिर से ये बैंड भारत आ रहा है और अपने कॉन्सर्ट से धमाल मचाने वाला है. मुंबई में तीन और अहमदाबाद में कॉल्डप्ले के तीन कॉन्सर्ट होंगे. 

ये भी पढ़ें- इस कॉन्सर्ट के सामने कुछ भी नहीं 'कोल्डप्ले', करोड़ों में बिकी थी टिकट

ahmedabad Ahmedabad Hotel Price Ahmedabad hotel rates Coldplay concert Coldplay singer
      
Advertisment