सीआईडी के मेकर्स फंसे मुश्किल में, आर्टिस्ट ने लगाया चोरी का आरोप

टेलीविजन का लोकप्रिय क्राइम शो 'सीआईडी' इस वक्त अपने एक बहुत ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जिससे फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है, ऐसे में एक आर्टिस्ट ने शो के मेकर्स पर कला चुराने के आरोप लगाया है.

टेलीविजन का लोकप्रिय क्राइम शो 'सीआईडी' इस वक्त अपने एक बहुत ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जिससे फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है, ऐसे में एक आर्टिस्ट ने शो के मेकर्स पर कला चुराने के आरोप लगाया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
DEDEEVFDEV

CID Makers Get Slammed For Stealing The Grafiti Art: लोकप्रिय इन्वेस्टिगेशन-थ्रिलर शो, 'सीआईडी' ​​हाल ही में अपने मुख्य कलाकार एसीपी प्रद्युमन के भाग्य को लेकर अटकलों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है, जिससे सोशल मीडिया पर तूफान आ गया है, दरअसल बीते दिनों एक एपिसोड आया था जिसके अनुसार एसीपी प्रद्युमन की हत्या कर दी गई है, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस बहुत ज्यादा आग-बबूला हो उठे हैं. इसी बीच अब शो के मेकर्स पर एक ग्राफिटी आर्टिस्ट ने चोरी का आरोप लगाया है जिस पर अब सोशल यूजर्स भी शो को ट्रोल कर रहे हैं 

Advertisment

मेकर्स पर लगा चोरी का आरोप

मुंबई के एक ग्रैफिटी आर्टिस्ट, मूज ग्रैफिटी ने अपने इंस्टाग्राम से एक क्लिप शेयर की जिसमें उन्होनें बताया कि सीआईडी ​​ने न केवल उनके काम का इस्तेमाल किया है, बल्कि यूट्यूब वीडियो से कलाकृति भी चुराई है, जो इसे कॉपीराइट का उल्लंघन बनाता है. वीडियो की शुरुआत सीआईडी ​​के एक सीन से होती है, जिसके बाद मूज अपनी असली कलाकृति दिखाते हैं, जिसके बाद वो कैमरे के सामने कहते हैं, 'शुरू में मैं उत्साहित था क्योंकि हम सभी बचपन से 'सीआईडी' ​​देखते आए हैं और इसमें आपकी कलाकृति का दिखना अच्छी बात है, लेकिन यह सिर्फ मेरी ही बात नहीं है, जेक, एलमार्ट और कई अन्य लोगों की आर्ट भी यहां दिखाई गई हैं.'

'लेकिन मजेदार बात ये है कि सड़क पर जाकर कलाकृति को शूट करने या बर्बरता दिखाने के लिए किसी व्यक्ति को काम पर रखने के बजाय, आपने इसे यूट्यूब वीडियो से लेना सही समझा, मुझे यह मजेदार लगा.' मूज ने वीडियो के कैप्शन में लिखा 'साला ये बारबोसा ने क्रेडिट ले लिया! इससे जाग गया! 'सीआईडी' ने अपने हालिया एपिसोड 'द आफ्टरमैथ' में ऑर्टवर्कस दिखाए, जहां ग्रैफिटी यूट्यूब वीडियो से लिए गए प्रतीत होते हैं! यह काफी मजेदार है!'

'सीआईडी' के बारे में 

'सीआईडी' ​​पर चल रहे एपिसोड नैरेटिव के अनुसार टीम को अपराधी मास्टरमाइंड बारबोसा से लड़ते हुए दिखाया गया है, जो एसीपी प्रद्युमन की हत्या करने वाले बम विस्फोट के पीछे भी है. 'द आफ्टरमैथ', जो एसीपी की मौत से शुरू होता है, इस एपिसोड में दया और अभिजीत सहित टीम को मुंबई के आसपास रहस्यमयी ऑर्टवर्कस की एक सीरीज की जांच करते हुए दिखाया गया है, ताकि वो बारबोसा तक पहुंचकर उसे मारकर एसीपी प्रद्युमन की हत्या बदला ले सकें.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें cid season 2 release date CID season 2 CID CID ACP Pradyuman ACP Pradyuman Death acp pradyuman
      
Advertisment