ACP प्रद्युमन ने दिए अभिजीत और तारिका को शादी के निर्देश? वायरल हुआ वीडियो

Abhijeet-Tarika Wedding: टीवी का हिट शो सीआईडी कई सालों से लोगों का एंटरटेन करता आ रहा है. वहीं अब शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिजीत-तारिका की शादी की बात हो रही है.

Abhijeet-Tarika Wedding: टीवी का हिट शो सीआईडी कई सालों से लोगों का एंटरटेन करता आ रहा है. वहीं अब शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिजीत-तारिका की शादी की बात हो रही है.

author-image
Uma Sharma
New Update
CID ACP Pradyuman gave instructions to Abhijeet and Tarika to get married Video viral........

Abhijeet-Tarika Wedding

Abhijeet-Tarika Wedding: टीवी शो सीआईडी फैंस को बेहद पसंद है. वहीं अब इस शो का दूसरा सीजन भी आ गया है. इस बार के सीजन में कई नए कलाकरों की एंट्री हुई है. साथ ही खास बात ये है कि अब आप इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर भी देख सकते हैं. इसी बीच सीआईडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो तारिका और अभिजीत की शादी को लेकर है. आइए हम आपको इसके बार में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

काफी हिट रहा था CID का पहला सीजन

जब से ये खबर आई है कि सीआईडी सीजन 2 की शुरुआत होने वाली है, तब से फैंस बेहद खुश हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि दर्शक इस शो के हर किरदार को काफी पसंद करते हैं. वहीं सीआईडी का पहला सीजन काफी हिट रहा था, जिसमें अभिजीत और तारिका नजर आते थे. ऐसे में सोशल मीडिया पर तारिका और अभिजीत की शादी को लेकर एक वीडियो  जमकर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एसीपी प्रद्युमन अभिजीत से गुस्से में कह रहे हैं कि वो तारिका से शादी करें. ऐसे में इस वीडियो को देखकर अब लोगों को ये लगा रहा है कि सीआईडी 2 में अभिजीत और तारिका की शादी होने वाली है.

क्या अभिजीत और तारिका की होगी शादी?

इस वीडियो में एसीपी प्रद्युमन अभिजीत से कहते हैं, 'अभिजीत तुम्हे शादी करनी होगी... वो भी तारिका से. तारिका का नाम सुनकर अभिजीत मन ही मन खुश होते हैं और हकलाते हुए कहते हैं तारिका से...ये क्या कह रहे हैं सर आप. मैं थोड़ा बहुत मजाक करता था.' उसके बाद एसीपी प्रद्युमन से कहते हैं, 'अभिजीत तुम्हे शादी करनी पड़ेगी.' अभिजीत कहते हैं- 'सर आप जबरदस्ती कर रहे हैं. सर आप इतना जोर दे रहे हैं तो ओके.'

वही आपको बता दें कि ये वीडियो सीआईडी के पहले सीजन की है. इसे देखकर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि सीजन 2 में दोनों की शादी होने वाली है. लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा रहे हैं कि 'क्या दोनों की शादी होने जा रही है'.

ये भी पढ़ें: इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन का हुआ भयानक कार ऐक्सीडेंट, दुर्घटना में हुए बुरी तरह घायल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें ACP Pradhyuman Aditya Srivastava Aditya Srivastava family CID CID 2 Abhijeet-Tarika Wedding CID Video CID Dr Tarika
      
Advertisment