/newsnation/media/media_files/2eHsBVL55yorDzssFzcs.jpg)
/newsnation/media/media_files/tMvBDjvaTPe8VbYl4PCz.jpg)
इंस्टाग्राम पर चित्रांगदा की फैशेनबल फोटोज उनके बेमिसाल हुस्न की गवाह हैं. एक्ट्रेस 48 साल की उम्र में भी फैंस को अपनी कातिल अदाओं से दीवाना बना लेती हैं.
/newsnation/media/media_files/3DioWdKMGAhhg2fBPQcH.jpg)
चित्रांगदा कभी तुम तो ठहरे परदेसी में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने 2005 में फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से डेब्यू किया था. हालांकि, उनका एक्टिंग करियर कुछ खास चला नहीं.
/newsnation/media/media_files/KDBRCJBNjlZVI2qCI0g9.jpg)
लेकिन देसी बॉयज फिल्म में अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी थीं. इस फिल्म में फैंस को चित्रांगदा की खूबसूरती और एक्टिंग पसंद आई थी.
/newsnation/media/media_files/fRkJOKwqnj2IGALXy73Z.jpg)
वह बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं. एक बच्चे की मां होकर भी चित्रागंदा खुद को काफी मेन्टेन रखती हैं. उनकी हॉटनेस को देख आप भी चकरा जाएंगे.
/newsnation/media/media_files/Hq8x8ENKp2Z5ICINsDST.jpg)
चित्रांगदा सिंह की नेटवर्थ की बात करें तो ये पांच मिलियन डॉलर यानी 36 करोड़ रुपए है. वह मुंबई में एक आलीशान बंगले की मालकिन हैं. चित्रांगदा के पास SUV से लेकर BMWX5 कारें भी हैं.
/newsnation/media/media_files/LXxpyUCtDrA3amj6L6XJ.jpg)
चित्रांगदा ने साल 2001 में गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की थी, फिर वह एक बेटे जोरावर की मां बनीं. लेकिन साल 2014 में उनका तलाक हो गया था.