Child injured in pushpa 2 screening condition is critical: 4 दिसंबर को हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का प्रीमियर था, जिसमें 35 वर्षीय रेवती नाम की महिला अपने 8 वर्षीय बेटे के साथ प्रीमियर में पहुंची थी. इस दौरान अल्लू अर्जुन को देखने के लिए इतनी भीड़ जमा हो गई कि लोग उसमें दबने लगे. इसी दौरान धक्का-मुक्की में रेवती अपने बेटे के साथ फंस गईं. दोनों को भीड़ में दबने की वजह से घुटन महसूस हुई. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने दोनों मां-बेटे को वहां से बाहर निकाला और उनके बेटे को सीपीआर दिया और तुरंत पास के दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल में ले जाया गया. हालांकि बाद में डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो गई और बेटे को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई.
बच्चे की हालत है गंभीर
वहीं अब हाल ही में रेवती के बेटे को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. खबर है कि उनके बच्चे की सेहत में कोई सुधार नहीं है. उसकी हालत गंभीर है और वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. हैदराबाद के KIMS कडल्स अस्पताल द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 8 साल का श्री तेज आईसीयू में ही है और उसकी न्यूरोलॉजिकल कंडीशन में कोई सुधार नहीं दिख रहा है.
8 साल का मासूम का भगदड़ में हो गया था ब्रेन डेड
अस्पताल के बयान में कहा गया है कि बच्चे को ऑक्सीजन सेचुरेशन और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जब उसे 4 दिसंबर को लाया गया था. वहीं जब थोड़ी तबियत में सुधार हुई तो फिर 10 दिसंबर को उसका ब्रिथिंग सपोर्ट हटा दिया गया था लेकिन रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस की वजह से उसे 12 दिसंबर को फिर से इंटुबैषेण करना पड़ा. इस बीच, हैदराबाद शहर के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने अस्पताल का दौरा करने के बाद कहा कि भगदड़ के दौरान सांस लेने की कमी के कारण श्री तेज का ब्रेन डेड हो गया था ऐसे में अभी उसे ठीक होने में काफी समय लगेगा. फिलहाल अभी उस बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मामले में अल्लू को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि इसी मामले में पिछले दिनों ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि एक दिन बाद तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. पुलिस ने थिएटर प्रबंधन, अल्लू अर्जुन और उनकी टीम पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: अमिताभ बच्चन से सोनम कपूर तक, इस साल इन सेलेब्स ने खरीदी करोड़ों की प्रोपर्टी