Khesari Lal Yadav और Kajal Raghwani ने लूटा फैंस का दिल, आज भी मचा रहे एक साथ बवाल
भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट ऑन स्क्रीन जोड़ियों में से एक है खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी, जिनकी केमिस्ट्री के वजह से कई गानें सुपरहिट हो गए हैं.
Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani Songs: भोजपुरी सिनेमा में अगर किसी जोड़ी ने गानों के जरिए सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वह खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी है. इनके गाने रिलीज होने के तुरंत बाद ही इनके डाई-हार्ड फैंस में एक अलग तरह का माहौल क्रिएट कर देते हैं. रोमांस से लेकर डांस नंबर्स तक, इनके गाने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं, आइए जानते है इस हिट जोड़ी की ऐसी ही कुछ गानों के बारे में जिन्होनें यूट्यूब पर बवाल मचा दिया.
Advertisment
'सज के सवर के'
खेसारी और काजल का ये गाना यूट्यूब पर अब तक का सबसे देखा गया भोजपुरी गाना बन गया है. यूट्यूब पर इस गाने के 543 मिलियन व्यूज हो चुके है. दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री और काजल की हसीन अदाओं ने फैंस को ऐसा पागल किया था कि कई उन पर अपने दिल हार बैठे थे. इस सॉन्ग को साल 2017 में रिलीज किया गया था लेकिन आज भी लोगों के बीच इस गाने का क्रेज कम नहीं हुआ है.
'पागल बनाइबे'
ये गाना खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बवाल करियर में दूसरे नंबर पर आता है, जिसने यूट्यूब के साथ सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाया हुआ है. यह गाना खेसारी की फिल्म ‘दबंग सरकार’ में फिल्माया गया था. ‘पागल बनाइबे’ साल 2018 में रिलीज हुआ था और तब से अब तक ये यूट्यूब पे 430 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है.
'कूलर कुर्ती में'
खेसारी की ‘दीवानापन’ फिल्म का ये सुपरहिट गाना साल 2018 में रिलीज हुआ था जिसे खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया था. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 394 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव इस गाने में एकदम अलग अतरंगी अंदाज में नजर आए हैं जो काजल के साथ गजब मस्ती के मूड में ठुमके लगाते हुए नजर आते हैं.
'होरहा के चना'
ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘मुकद्दर’ में फिल्माया गया था जिसे खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी जबरदस्त आवाज में गाया है, इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और संगीत मधुकर आनंद ने दिया है, अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 107 मिलियन व्यूज मिल चुके है. खेसारी और काजल के फैंस में आज भी ये उनका सबसे लोकप्रिय गाना माना जाता है, जिसमें दोनों की गजब केमिस्ट्री दिखाई दी है.
'ओढ़नी के रंग हरिहर बा'
'ओढ़नी के रंग हरिहर बा' भोजपुरी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का गाना है, जिसे गाने को खेसारी ने खुद गाया है. इसके बोल प्यारे लाल यादव और अजीत हलचल ने लिखे हैं. गाने में खेसारी और काजल की केमिस्ट्री को लोगो ने काफी प्यार दिया है, यूट्यूब पर इस गाने के 25 मिलियन व्यूज हैं.