Birthday Special: मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतने से लेकर मी टू के संगीन विवाद तक, जाने सब कुछ

हम जिस बॉलीवुड सेलिब्रिटी का यहां जिक्र कर रहे हैं, उन्होनें बेशुमार फेम के साथ-साथ एक ऐसा दौर अपनी जिंदगी में देखा था , जिसने उनकी जिंदगी और जीने के मायने को पूरी तरह से बदलकर रख दिया था.

हम जिस बॉलीवुड सेलिब्रिटी का यहां जिक्र कर रहे हैं, उन्होनें बेशुमार फेम के साथ-साथ एक ऐसा दौर अपनी जिंदगी में देखा था , जिसने उनकी जिंदगी और जीने के मायने को पूरी तरह से बदलकर रख दिया था.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
सबसबस स स ss

Image Credit: Social Media

Tanushree Dutta Birthday Special: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे नामी सेलिब्रिटीज रहे हैं, जिन्होनें अपने ब्राइट करियर में अनगिनत बार शोहरत देखी है, जिसके कारण उन पर फेम की चादर हमेशा चढ़ी ही रहती है पर यहां हम जिनकी बात कर रहे हैं उनके चमकते हुए करियर पर ऐसा ग्रहण लगा, जो कभी उतर ही नहीं पाया, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की जो इस समय अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, चलिए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से.

पढ़ाई को कहा अलविदा और किया मॉडलिंग का रुख

Advertisment

तनुश्री का झुकाव पढ़ाई की बजाय मॉडलिंग की तरफ अधिक था, बंगाली परिवार से ताल्लुक रखने वाली तनुश्री ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग में दिलचस्पी हो गई और धीरे-धीरे उन्होंने इस दिशा में कदम बढ़ा दिए थे जिसके बाद किताबों को छोड़कर रैंप पर चलने का जुनून तनुश्री ने अपने अंदर बसा लिया था.

मॉडलिंग से मिला फेम

साल 2004 तनुश्री के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण साल साबित हुआ था, जब उन्होंने 'फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स' का खिताब जीता था. इस जीत ने तनुश्री को न केवल ग्लैमर की दुनिया में पहचान दिलाई, बल्कि इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी दिया था, 'मिस इंडिया यूनिवर्स' बनने के बाद तनुश्री के लिए बॉलीवुड के दरवाजे अपने आप खुल गए थे.

शोबिज के गलियारों में हुई धमाकेदार शुरुआत

साल 2005 में तनुश्री ने बॉलीवुड में कदम रखा और उनकी पहली ही फिल्म 'आशिक बनाया आपने' सुपरहिट साबित हुई, फिल्म में इमरान हाशमी के साथ उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया और फिल्म के गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे, इसके बाद कई प्रोजेक्ट्स में काम किया जिनमें 'भागम भाग', 'ढोल', '36 चाइना टाउन', 'स्पीड', 'गुड बॉय बैड बॉय', 'चॉकलेट' और 'रकीब' जैसी तमाम फिल्मों में कई नामी स्टार्स के साथ काम किया था हालांकि, उनकी पहली फिल्म के जैसी बड़ी सफलता उन्हें दोबारा कभी नसीब हो ही नहीं पाई थी.

करियर में आया जबरदस्त गिराव

बॉलीवुड में कुछ समय तक चमकने के बाद तनुश्री का करियर धीमा पड़ने लगा था, धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलना बंद हो गए थे और उनके करियर में आए इस ठहराव की वजह से तनुश्री को मानसिक रूप से काफी तकलीफें उठानी पड़ी थी जिसके बाद वो लम्बे समय के लिए डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए उन्होंने अध्यात्म का सहारा लिया और ग्लैमर की दुनिया से दूर आश्रम में अपना समय बिताया था.

मी टू अभियान

2018 में तनुश्री ने इंडस्ट्री में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई थी, उन्होंने 2009 में आई फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया जिसके कारण मी टू आंदोलन जो हॉलीवुड में काफी ज्यादा फेमस था उसे इंडिया में एक नई दिशा दी, इस मामले ने मीडिया और जनता का खूब ध्यान खींचा, लेकिन इससे उनका करियर पूरी तरह से अंधकार के साए में लिप्त हो गया था.

सेल्फ रियलाइजेशन से शुरू किया नया अध्याय

तनुश्री दत्ता का सफर जितना संघर्षपूर्ण रहा, उतना ही प्रेरणादायक भी रहा है, उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हर मुश्किल से उभरने की कोशिश की, आज भी वे अपने अनुभवों से दूसरों को प्रेरित करने का प्रयास करती हैं और सेल्फ रियलाइजेशन के नए अध्याय की तलाश में निडर होकर आगे बढ़ रही हैं, ताकि वो अपनी खोई हुई हस्ती को एक नई पहचान देने में कामयाब हो सकें.

ये भी पढ़ें

Bollywood News in Hindi Entertainment Bollywood News tanushree dutta Current Bollywood News Bollywood News Today Me Too Bollywood news viral Bollywood News update hindi bollywood news Me Too Campaign actor nana patekar me too in India bollywood me too movement Me too starting
Advertisment